कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. इस बीच केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो टीम बस को पकड़ने के लिए होटल में तेजी से दौड़ लगाते दिख रहे हैं. रहाणे के आगे आगे गार्ड चल रहा है जो रास्ता खाली कर रहा है और उसके पीछे रहाणे दौड़ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
आरसीबी के खिलाफ अपने मुकाबले के लिए केकेआर की टीम ईडन गार्डन्स मैदान पर प्रैक्टिस के लिए रवाना हो रही थी. इस बीच हर खिलाड़ी टीम बस में बैठ चुका था और सभी कप्तान अजिंक्य रहाणे का इंतजार कर रहे थे. लेकिन रहाणे को होटल से निकलने में देरी हो चुकी थी. इस बीच गार्ड तेजी से उन्हें आगे का रास्ता दिखा रहा था और रहाणे दौड़ लगा रहे थे.
रहाणे ने इस दौरान अपने कंधे पर किट बैग ले रखा था और उनके हाथों में बल्ला था. बता दें कि आईपीएल 2025 सीजन के लिए रहाणे को केकेआर का कप्तान बनाया गया है. वहीं रजत पाटीदार पहली बार आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी करेंगे.
शाहरुख ने की केकेआर के खिलाड़ियों से मुलाकात
बता दें कि आरसीबी के खिलाफ पहले मुकाबले से ठीक पहले केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान ने टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने टीम के कप्तान को भी खास मैसेज दिया और कहा कि थैंक यू अजिंक्य टीम में आने के लिए और कप्तान बनने के लिए. उम्मीद है कि आपको यहां अच्छा घर मिलेगा और आप हम सबके साथ अच्छा खेलेंगे.
हेड टू हेड
केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल में हेड टू हेड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं. इसमें आरसीबी ने 14 और केकेआर ने 20 मुकाबलों पर कब्जा किया है. वहीं केकेआर ने 14 मैच गंवाए हैं जबकि आरसीबी ने 20 मैच गंवाए हैं. केकेआर का सर्वोच्च स्कोर 222 है जबकि आरसीबी का 221.