KKR vs CSK Predicted playing XI: रिंकू सिंह मैच के लिए फिट तो उर्विल पटेल का चेन्‍नई के लिए डेब्‍यू! जानें दोनों टीमों की क्‍या हो सकती है प्‍लेइंग इलेवन

KKR vs CSK Predicted playing XI: रिंकू सिंह मैच के लिए फिट तो उर्विल पटेल का चेन्‍नई के लिए डेब्‍यू! जानें दोनों टीमों की क्‍या हो सकती है प्‍लेइंग इलेवन
एमएस धोनी और अजिंक्‍य रहाणे

Story Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच मुकाबला.

कोलकाता के लिए मुकाबले में जीत जरूरी.

चेन्‍नई की टीम प्‍लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है.

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच आईपीएल 2025 का 57वां मैच खेला जाएगा. एमएस धोनी की चेन्‍नई का इस सीजन में जहां सफर खत्‍म हो गया है, वहीं कोलकाता को प्‍लेऑफ की उम्‍मीदें जिंदा रखने के लिए हर हाल में चेन्‍नई पर जीत दर्ज करनी होगी. अजिंक्‍य रहाणे की कोलकाता पॉइंट टेबल में 11 मैचों में पांच जीत के साथ छठे स्‍थान पर है. वहीं चेन्‍नई  11 मैचों में 2 जीत और 9 हार के साथ सबसे आखिरी 10वें स्‍थान पर है. कोलकाता को अपने अहम मैच से पहले रिंकू सिंह को लेकर अच्‍छी खबर मिली है. रिंकू पूरी तरह से फिट हो गए हैं. दरअसल राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ फील्डिंग के दौरान वह चोटिल हो गए थे. 

Operation Sindoor: 'धर्मो रक्षति रक्षत', वरुण चक्रवर्ती से लेकर सहवाग तक, भारतीय सेना के पाकिस्‍तान में 9 आतंकी ठिकानों का नामों निशान मिटाने पर भारतीय क्रिकेटर्स का रिएक्‍शन

कोलकाता के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि रिंकू सिंह राजस्‍थान के खिलाफ चोटिल होने के बाद पूरी तरह से फिट हैं. मोईन अली अपनी जगह बनाए रख सकते हैं जो ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं. रसेल की बैटिंग पोजीशन पर नजर रखना जरूरी होगा. 

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के साथ: रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल,रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा

कोलकाता नाइट राइडर्स फुल स्‍क्‍वॉड: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया.  

चेन्‍न्‍ई सुपर किंग्‍स फुल स्‍क्‍वॉड: एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज, आर अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, सी आंद्रे सिद्दार्थ, उर्विल पटेल. 

 KKR vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड: कोलकाता और चेन्‍नई के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता ने 11 मैच जीते तो चेन्‍नई को 19 मुकाबले में जीत मिली.


 KKR vs CSK  weather report: कोलकाता में बुधवार को धूप खिली रह सकती है और मौसम बहुत गर्म रहेगा. दोपहर में कुछ स्थानों पर तूफान की आशंका है, लेकिन शाम तक मौसम साफ होने की उम्मीद है. शाम 7 से 11 बजे तक खेल के दौरान आसमान साफ ​​रहेगा और बारिश की कोई आशंका नहीं है, हालांकि रात 10 बजे के बाद बादल छा सकते हैं. तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 

मॉक ड्रिल का क्‍या IPL के मैच पर भी पड़ेगा असर? KKR-CSK मैच के दौरान लाइट बंद....