KKR vs GT Today Match Results: गुजरात टाइटंस ने ऑलराउंड खेल के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हरा दिया. यह उसकी आईपीएल 2025 की छठी जीत रही. 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन टीम आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 50 रन बनाए लेकिन केकेआर के बल्लेबाज खुलकर खेल ही नहीं पाए. राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल बॉलर रहे. इससे पहले गुजरात ने कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन के अर्धशतकों की मदद से तीन विकेट पर 198 का स्कोर बनाया. शुभमन ने 10 चौकों व तीन छक्कों से 55 गेंद में 90 रन बनाए तो सुदर्शन ने 52 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर्स में जॉस बटलर ने 41 रन की तूफानी पारी खेली. केकेआर के सभी बॉलर्स की पिटाई हुई.
KKR vs GT मैच के हीरो
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जॉस बटलर बैटिंग में छाए रहे. तीनों ने एक बार फिर से गुजरात के अधिकांश रन बनाए और उसे जीतने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया. शुभमन ने 90 रन की पारी खेली. गुजरात के लिए बॉलिंग में राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा फिर से कारगर साबित हुए.
कोलकाता नाइट राइडर्स का टोटल स्कोर
कोलकाता को मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में पहला झटका दिया. उन्होंने पारी की पांचवीं गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज (1) को एलबीडब्ल्यू कर दिया. सुनील नरेन ने खुलकर खेलने की कोशिश की लेकिन गुजरात के बॉलर्स ने उन्हें बांधे रखा. वे दो चौकों व एक छक्के से 17 रन बनाने के बाद राशिद खान की गेंद पर राहुल तेवतिया को कैच दे बैठे. कप्तान रहाणे और वेंकटेश अय्यर (14) ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की. मगर जिस गति से रन चाहिए थे उससे नहीं आए. ऐसे में कोलकाता पिछड़ता रहा.
वेंकटेश ने बड़े शॉट लगाने की कोशिश की मगर कामयाबी नहीं मिली और साई किशोर की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर को कैच देकर लौट गए. रहाणे ने अर्धशतक पूरा किया लेकिन जरूरी रनगति का दबाव उन्हें भी ले डूबा. वे सुंदर की गेंद पर स्टंप हो गए. आंद्रे रसेल ने तीन चौकों व एक छक्के से 21 रन बनाए मगर राशिद की गेंद पर वे भी स्टंप हो गए. रमनदीप सिंह बिना खाता खोले लौटे. रिंकू सिंह और अंगकृष रघुवंशी आखिर में बस हार के अंतर को ही कम कर पाए.
गुजरात टाइटंस टोटल स्कोर
नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया इसके बाद और गिल और सुदर्शन ने पावरप्ले में 45 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई. गिल ने 11वें ओवर में हर्षित की गेंद पर एक रन के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. सुदर्शन ने इसी ओवर में छक्के के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और फिर अगली गेंद पर दो रन के साथ 33 गेंद में अर्धशतक जड़ा. रहाणे ने इसके बाद गेंद आंद्रे रसेल को थमाई जिन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर सुदर्शन को विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. बटलर ने रसेल पर लगातार तीन चौकों के साथ शुरुआत की और फिर हर्षित पर दो चौकों के साथ 15 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 139 रन तक पहुंचाया.