कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला बारिश ने धो दिया. इसके चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. पंजाब से मिले 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने एक ओवर बैटिंग की और तभी आंधी और बारिश आ गई. आंधी इतनी तेज थी कि मैदानकर्मी मैदान को कवर्स से ठीक से ढक नहीं पा रहे थे. इस दौरान कुछ कवर्स फट भी गए. मैच रोके जाते समय सुनील नरेन चार और रहमानुल्लाह गुरबाज एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. इसके बाद दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका. पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह (83) और प्रियांश आर्य (69) के अर्धशतकों से चार विकेट पर 201 रन का स्कोर बनाया था. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 34 रन देकर दो विकेट लिए.
कोलकाता में हुए मुकाबले के बेनतीजा रहने पर पंजाब और कोलकाता को एक-एक अंक मिला. इससे श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम के नौ मैच में 11 अंक हो गए. उसकी नेट रन रेट 0.177 और वह मुंबई इंडियंस से एक पायदान ऊपर चली गई. वहीं केकेआर को भी एक अंक मिला. इससे उसके नौ मैच में सात पॉइंट हो गए. वह पहले की तरह के सातवें पायदान पर है. कोलकाता को मैच रद्द होने से नुकसान हुआ है. उसे अब आगे जाने के लिए सभी मुकाबले जीतने की जरूरत रहेगी. वहीं पंजाब को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. आईपीएल 2025 में पहली बार कोई मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा.
पंजाब किंग्स की बैटिंग में क्या हुआ
इससे पहले पंजाब की तरफ से उसके ओपनर्स ने कमाल की बैटिंग की. प्रभसिमरन और प्रियांश ने पहले विकेट के लिए 72 गेंद में 120 रन की साझेदारी की. इससे पंजाब की टीम 200 तक पहुंच पाई. प्रभसिमरन ने 49 गेंद की पारी में छह छक्के और इतने ही चौके जड़े जबकि प्रियांश ने 35 गेंद की पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए. पंजाब की टीम 14वें ओवर के बाद एक विकेट पर 158 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने आखिरी छह ओवर में सिर्फ 43 रन पर तीन विकेट लेकर उन्हें 201 रन पर रोक दिया. पंजाब की ओर से ओपनर्स के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंद में नाबाद 25 और जॉश इंग्लिस ने छह गेंद में नाबाद 11 रन का योगदान दिया.