IPL फाइनल हारने का बदला नहीं ले सका हैदराबाद, अय्यर की तूफानी पारी और कहर गेंदबाजी से जीती KKR

IPL फाइनल हारने का बदला नहीं ले सका हैदराबाद, अय्यर की तूफानी पारी और कहर गेंदबाजी से जीती KKR
केकेआर के सामने आउट होने के बाद पवेलियन जाते हेनरिक क्लासेन

Highlights:

केकेआर ने अपने घर में हैदराबाद को रौंदा

केकेआर ने 80 रन से जीता मुकाबला

आईपीएल 2024 सीजन के फाइनल में मिलने वाली हार का बदला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक साल बाद भी केकेआर से नहीं ले सकी. केकेआर के लिए अंगक्रष रघुवंशी (50) और वेंकटेश अय्यर (60) ने फिफ्टी जड़ी. जिससे उनकी टीम ने 201 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम का टॉप ऑर्डर फिर से धड़ाम हो गया और उनकी टीम 120 रन ही बना सकी. जिससे हैदराबाद की टीम को केकेआर के सामने पिछले चार के चारों मैच में हार मिली. जबकि इस सीजन हैदराबाद की लगातार ये तीसरे हार है. केकेआर के लिए गेंदबाजी में तीन-तीन विकेट वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने झटके.

रघुवंशी और रहाणे ने संभाली पारी 


ईडन गार्डन्स के घरेलू मैदान में केकेआर की शुरुआत सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (1) व सुनील नरेन (7) कुछ ख़ास नहीं कर सके. 16 रन पर दो विकेट खोने वाली केकेआर के लिए अजिंक्य रहाणे और अंगक्रष रघुवंशी ने मोर्चा संभाला. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हो चुकी थी. तभी कप्तान रहाणे 27 गेंद में एक चौके और चार छक्के से 38 रन बनाकर चलते बने. जबकि रघुवंशी ने 32 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 50 रन बनाए. 

वेंकटेश अय्यर ने खेली तूफानी पारी 


106 पर चार विकेट खोने के बाद केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने फिर ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. अय्यर ने 29 गेंद में सात चौके और तीन छक्के से 60 रन बनाए. जबकि रिंकू सिंह ने 17 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 32 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे केकेआर ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 200 रन बनाए. जबकि हैदराबाद के लिए एक-एक विकेट कमिंस, शमी, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और कमिंदु मेंडिस ने झटके. 

44 पर हैदराबाद के गिरे चार विकेट


201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत फिर से फीकी रही और उसके विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (4), अभिषेक शर्मा (2), इशान किशन (2) सस्ते में चलते बने. इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी (19) भी जल्दी चले गए तो टीम के 44 रन के स्कोर तक ही चार विकेट गिर गए थे.  इस दौरान वैभव अरोड़ा ने दो तो एक-एक विकेट रसेल और हर्षित राणा ने झटके. 

120 पर सिमटी हैदराबाद 


44 पर चार विकेट खोने वाली हैदराबाद के लिए बाद में भी कोई बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन का सामना नहीं कर सका. उनके लिए हेनरिक क्लासेन ही सबसे अधिक 21 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 33 रन बना सके. जिससे हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रन बनाकर सिमट गई और 80 रन से लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. केकेआर के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने झटके. जबकि दो विकेट आंद्रे रसेल ने भी लिए और एक-एक विकेट सुनील नरेन और हर्षित राणा के नाम रहा. 

RCB को भारी पड़ा इन खिलाड़ियों को रिलीज करना, मोहम्मद सिराज से पहले इन छह ने किया था नुकसान

IPL 2025: लगातार दो हार के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का चौंकाने वाला कदम, सीजन के बीच में 17 साल के ओपनर को बुलाया