इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च से होना है. इससे पहले पिछले सीजन खिताब जीतने वाली कोल्कता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अपनी टीम का नया कप्तान श्रेयस अय्यर के फ्रेंचाइज से अलग होने के बाद अजिंक्य रहाणे को चुना. जबकि केकेआर ने नीलामी में 23.75 करोड़ की रकम इ वेंकटेश अय्यर को शामिल किया था. इसके बाद माना जा रहा था कि वेंकटेश को कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन उन्होंने रहाणे को नया कप्तान चुना. जिसके पीछे का कारण अब उनके सीईओ वैंकी मैसूर ने बताया.
आईपीएल एक बहुत ही रोमांचक टूर्नामेंट है. जाहिर सी बात है कि वेक्तेश अय्यर को कप्तानी देने के बारे में हमने काफी सोचा लेकिन ये युवा खिलाड़ी पर एक तरह से बोझ बन जाती. हमने देखा है कि बहुत से खिलाड़ियों के आगे बढ़ने में कप्तानी का भार होने से उनको काफी चैलेंज का सामना करना पड़ता है. इसके लिए बहतु स्थिरता, अनुभव और मैच्योरिटी की जरूरत होती है. जिसके चलते हमें लगा कि रहाणे ही सही विकल्प है.
साल 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं रहाणे
केकेआर के लिए पिछले सीजन कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर ने खुद को नीलामी में ले जाना सही समझा और उनको पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की मोटी रकम से खरीदा. जिसके चलते श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स के नए कप्तान बन चुके हैं. जबकि केकेआर की टीम अब रहाणे के नेतृत्व में मैदान में उतरने को बेताब है. रहाणे साल 2008 से लेकर अभी तक आईपीएल खेल रहे हैं और उनके पास 185 मैचों का अनुभव है. जिसमें रहाणे ने 4642 रन बनाए हैं. रहाणे इससे पहले साल 2022 सीजन में केकेआर का हिस्सा थे और सिर्फ साथ मैच ही खेल सके थे. लेकिन इस सीजन कप्तानी में खुद को पूरी तरह से साबित करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
Exclusive: रोहित शर्मा की कप्तानी पर नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान, कहा- उसकी जान लोगे, क्या बांस पर चढ़ जाए वो, इंग्लैंड सीरीज में तो...
ऋषभ पंत की बहन की शादी में पहुंचे गौतम गंभीर, एमएस धोनी से भी की मुलाकात, फोटो हुई वायरल