आईपीएल 2025 सीजन में केएल राहुल की जबसे दिल्ली कैपिटल्स में वापसी हुई है. तबसे वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. राहुल पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान थे. अब उसी लखनऊ के सामने दिल्ली के लिए उन्होंने मैच विनिंग पारी खेली. जिसको लेकर भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने विस्फोटक बयान दिया.
राहुल पर पुजारा ने क्या कहा ?
केएल राहुल ने लखनऊ के सामने 42 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 57 रन की नाबाद पारी खेली. जिस पर चेतेश्वर पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
उसकी बैटिंग से साफ़ नजर आया कि वह अतीत को भुलाकर अब आगे बढ़ चुके हैं. राहुल पर अब किसी तरह का बोझ नजर नहीं आ रहा है. इस सीजन राहुल काफी मैच्योर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. वह अतीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचता है. वो सिर्फ अपनी बैटिंग को एंजॉय करना चाहता है और अपने स्पेस में रहना चाहता है. वह अब ये नहीं सोचता कि पिछले सीजन लखनऊ टीम से खेलते समय क्या गलत हुआ था.
पुजारा ने आगे कहा,
किसी घटना से आगे बढ़ना ही सबसे सही तरीका है. वह दिल्ली कैपिटल्स और टीम इंडिया दोनों के लिए अच्छा कर रहा है. वो ऐसा खिलाड़ी है जिस पर भारतीय टीम भी भरोसा करती है. हमने इस सीजन में एक अलग केएल राहुल को देखा है.
64.60 की औसत से खेल रहे हैं राहुल
केएल राहुल की बात करें तो आईपीएल 2025 की नीलामी में उनको दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ की भारी रकम से खरीदा था. जिसके बाद उनका बल्ला जमकर गरज रहा है. राहुल अभी तक आईपीएल के जारी सीजन में दिल्ली के लिए सात मैचों में 64.60 की औसत से 323 रन बना चुके हैं और 93 रनों की नाबाद पारी उनकी बेस्ट रही है. राहुल अब इसी फॉर्म को जारी रखते हुए दिल्ली को पहली बार आईपीएल खिताब दिलाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-