केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले के दौरान इतिहास रच दिया. इस बल्लेबाज ने नाबाद 57 रन की पारी खेली और इसके जरिए आईपीएल में 5000 रन पूरे किए. केएल राहुल आठवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने 5000 आईपीएल रन पूरे किए हैं. लेकिन इस मुकाम तक सबसे तेजी से पहुंचे हैं. राहुल ने 130 पारियों में ही 5000 आईपीएल रन बना लिए. उन्होंने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा जो 135 पारियों में इस कीर्तिमान तक पहुंचे थे. राहुल के नाबाद शतक से दिल्ली ने लखनऊ को आठ विकेट से धूल चटाई.
राहुल के नाम आईपीएल में 5006 रन हो गए. वे अभी तक पांच अलग-अलग टीमों की ओर से इस लीग में खेले हैं. उन्होंने 46.35 की औसत और 135.70 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. राहुल के नाम आईपीएल में चार शतक और 40 अर्धशतक हैं. 2018 के सीजन से लेकर अभी तक केवल एक बार आईपीएल 2023 में ऐसा हुआ जब वे 500 से ऊपर रन एक सीजन में नहीं बना पाए. 2023 में भी उनके 500 रन इसलिए नहीं बने क्योंकि वे नौ मैच खेलने के बाद चोट के चलते बाहर हो गए थे. इससे साफ है कि 2018 से वे आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक है
सबसे तेजी से 5000 आईपीएल रन बनाने वाले बल्लेबाज
बल्लेबाज | पारी |
केएल राहुल | 130 |
डेविड वॉर्नर | 135 |
विराट कोहली | 157 |
एबी डिविलियर्स | 161 |
शिखर धवन | 168 |
सुरेश रैना | 173 |
रोहित शर्मा | 187 |
एमएस धोनी | 208 |
दिल्ली ने लखऩऊ को कैसे हराया
लखनऊ के सामने दिल्ली को जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य मिला था. राहुल के 57 और अभिषेक पोरेल ने 51 रन की पारी के दम पर उसने 13 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. यह आईपीएल 2025 में दिल्ली की छठी जीत रही और वह आईपीएल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बरकरार है. वहीं लखनऊ की टीम की तरफ से ओपनर एडन मार्करम ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. उनके साथ मिचेल मार्श के बल्ले से 45 रन आए. लेकिन इन दोनों के बाद आए बल्लेबाज नाकाम रहे जिससे टीम 159 तक ही पहुंच सकी.