अक्षर पटेल के दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के बाद केएल राहुल का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- बापू मैं...

अक्षर पटेल के दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के बाद केएल राहुल का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा-  बापू मैं...
India's KL Rahul (R) and Axar Patel run between the wickets during the first ODI against Sri Lanka at the R. Premadasa International Cricket Stadium in Colombo on August 2, 2024.

Highlights:

अक्षर पटेल दिल्ली के नए कप्तान बने हैं

केएल राहुल ने अक्षर को लेकर पहला रिएक्शन दिया है

दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार ये खुलासा कर दिया है कि आईपीएल 2025 सीजन के लिए उनकी टीम का कप्तान कौन होगा. दिल्ली ने ये जिम्मेदारी अक्षर पटेल को दी है. अक्षर पटेल टीम के नए कप्तान बने हैं. इससे पहले कप्तानी की रेस में केएल राहुल और फाफ डुप्लेसी भी थे जो दिल्ली का हिस्सा हैं. लेकिन अंत में फ्रेंचाइज ने अक्षर पर भरोसा जताया. राहुल पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान हैं. डु प्लेसी ने IPL 2022, 2023 और 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की थी.

राहुल का पहला रिएक्शन आया सामने

बता दें कि, राहुल को कथित तौर पर कप्तानी की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे पद को लेने से मना कर दिया. सूत्रों के हवाले से पता चला कि, हां अक्षर पटेल को IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने की संभावना है. फ्रेंचाइज ने केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाने के लिए कहा था, लेकिन वह आगामी टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी के रूप में टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं."

अक्षर की नियुक्ति के बाद राहुल ने अपना रिएक्शन दिया है.राहुल ने इंस्टाग्राम पर डीसी की कप्तानी की घोषणा पर लिखा, "बधाई हो बापू. इस यात्रा में आपको शुभकामनाएं और हमेशा आपके साथ." अक्षर 2019 से डीसी के साथ हैं. उन्होंने अपना आईपीएल करियर मुंबई इंडियंस के साथ शुरू किया था, लेकिन आईपीएल 2013 में उन्हें मौका नहीं मिला. वह 2014 में पंजाब किंग्स में चले गए और 2018 तक उनके साथ रहे. डीसी ने 2019 से अक्षर को रिटेन किया है.

कैसा रहा है राहुल का करियर?

राहुल की बात करें तो वह आईपीएल 2025 की मेगा-नीलामी में 14 करोड़ रुपये में डीसी में शामिल हुए थे. वह आईपीएल 2022 से 2024 तक एलएसजी के साथ थे. उनके नेतृत्व में एलएसजी 2022 और 2023 में दूसरे दौर में पहुंची. राहुल ने दो सत्रों में पीबीकेएस का नेतृत्व किया. पंजाब स्थित फ्रेंचाइज दोनों सत्रों के लीग चरण से बाहर हो गई. राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है. अक्षर 24 मार्च को अपने पहले मैच में एलएसजी से भिड़ेंगे और तब कप्तान के तौर पर डेब्यू करेंगे. डीसी अपना पहला घरेलू मैच 13 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.

ये भी पढ़ें: 

All England Championships: लक्ष्‍य सेन ने डिफेंडिंग चैंपिंयन को किया बाहर, दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी को महज 36 मिनट में चटाई धूल
युजवेंद्र चहल को लेकर आई बड़ी खबर, भारतीय स्‍टार स्पिनर की 2025 सीजन के लिए हुई टीम में वापसी

IPL 2025: तो इस वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नहीं बन पाए वेंकटेश अय्यर, फ्रेंचाइज के सीईओ का अहम खुलासा