दिल्ली कैपिटल्स की टीम में सबसे बड़े खिलाड़ी की धमाकेदार अंदाज में की एंट्री, साथी खिलाड़ियों की मस्ती और रैंप वॉक का VIDEO वायरल

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में सबसे बड़े खिलाड़ी की धमाकेदार अंदाज में की एंट्री, साथी खिलाड़ियों की मस्ती और रैंप वॉक का VIDEO वायरल
अक्षर पटेल और केएल राहुल

Story Highlights:

दिल्ली कैपिट्लस ने डिनर पार्टी का आयोजन किया

इस दौरान खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में केएल राहुल की एंट्री हो चुकी है. केएल राहुल हाल ही में पिता बने हैं और उनके घर में बेटी ने जन्म लिया है. बच्च के जन्म के चलते केएल राहुल को पहला मैच मिस करना पड़ा था. इस दौरान अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली के खिलाड़ी रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं. वहीं इन खिलाड़ियों को खूब मस्ती करते हुए देखा जा रहा है. 

दिल्ली कैपिटल्स की डिनर पार्टी में खिलाड़ियों ने खूब की मस्ती

केएल राहुल की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स की टीम मजबूत हो चुकी है. ऐसे में कैपिटल्स अगले मैच में भी वापसी करना चाहेंगे. पहली जीत से टीम का मूड बिल्कुल सही है. इसी को देखते हुए सभी खिलाड़ी डिनर पर पहुंचे. इस दौरान केएल राहुल ने रैंप वॉक किया और केविन पीटरसन की नकल भी की. वहीं उन्होंने मोटिवेशनल स्पीच भी दिए. इस दौरान अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा भी दिल्ली कैपिटल्स की डिनर पार्टी में खूब एंजॉय की. 

इस डिनर पार्टी में विदेशी खिलाड़ियों ने भी खूब एंजॉय किया जिसमें मिचेल स्टार्क, फाफ डुप्लेसी का जोरदार स्वागत हुआ. बता दें कि अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली की टीम काफी ज्यादा मजबूत लग रही है. 

दिल्ली की टीम ने अपने पहले मुकाबले में 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा किया. टीम ने यहां पावरप्ले में विकेट भी गंवाए. लेकिन फिर आशुतोष शर्मा, विपराज निगम की धमाकेदार पारी में टीम को जीत दिला दी. दिल्ली को अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. 

RCB के खिलाड़ी ने विराट कोहली के किट बैग से निकाली परफ्यूम, बिना पूछे किया इस्तेमाल, देखते रह गया पूर्व कप्तान, साथी खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा

'सिर्फ बड़े शॉट खेलता है, बैटिंग नहीं आती', आशुतोष शर्मा को लेकर रेलवे के कोच का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- सेलेक्टर्स उसके खिलाफ थे