'आप चम्मच से किसी को नहीं खिला सकते', दिल्ली के बाहर होने पर केएल राहुल, करुण नायर और डुप्लेसी पर भड़के हेड कोच बदानी, कहा - इनको भी बताएं कि बल्लेबाजी कैसे...

'आप चम्मच से किसी को नहीं खिला सकते', दिल्ली के बाहर होने पर केएल राहुल, करुण नायर और डुप्लेसी पर भड़के हेड कोच बदानी, कहा - इनको भी बताएं कि बल्लेबाजी कैसे...
Delhi Capitals' Karun Nair in this frame

Story Highlights:

दिल्ली की टीम प्लेऑफ से बाहर

मुंबई ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह

आईपीएल 2025 सीजन के शुरुआती चार मैच जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स शानदार फॉर्म में नजर आ रही थी. अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली ने जिस तरह से आगाज किया. उसे देखकर रहा था कि टीम प्लेऑफ तक जा सकती है. लेकिन दिल्ली की टीम ऐसा जीत की पटरी से उतरी कि करो या मरो के मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हारकर प्लेऑफ से बाहर हो गई. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हेमंग बदानी ने केएल राहुल, करुण नायर और फाफ जैसे बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया. 

हेमंग बदानी ने क्या कहा ?

मुंबई के सामने दिल्ली की हार के बाद उनके हेड कोच हेमंग बदानी ने ओपनिंग जोड़ी को सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा, 

एक सेटल ओपनिंग जोड़ी तभी संभव है जब आपकी ओपनिंग जोड़ी आपको अच्छी शुरुआत दे. अगर आपको अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो आपको उस कमी को पूरा करने के लिए बदलाव करते रहते हैं. जबकि अन्य टीमों ने बल्ले से शानदार तरीके से पावरप्ले का इस्तेमाल किया लेकिन दुर्भाग्य से हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ. टॉप पर ओपनिंग करना हमारे लिए चिंता का विषय बना रहा था.

जेक फ्रेजर से भी मिला धोखा 


दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेक फ्रेजर मैकगर्क और फाफ डुप्लेसी शुरू में ओपनिंग करने आए. लेकिन जेक का बल्ला खामोश रहा और छह मैच में सिर्फ 55 रन बनाने के बाद उनको टीम से बाहर किया गया और उनकी जगह अभिषेक पोरेल और केएल राहुल को आजमाया गया. राहुल ने गुजरात के सामने ओपनिंग में 112 रन की पारी खेली लेकिन फिर भी दिल्ली जीत नहीं सकी. इस तरह पूरे टूर्नामेंट में दिल्ली को सलामी बल्लेबाजों से मजबूत शुरुआत नहीं मिली. 

करुण नायर, राहुल और फाफ पर भड़के कोच 

वहीं दिल्ली की टीम के जरिए करीब दो से तीन साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर ने एक मैच में 40 गेंद पर 89 रन की पारी खेली लेकिन इसके बाद बाकी के छह मैच में वह तीन बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए और 31 रन की ही सबसे सही पारी खेल सके. जबकि फाफ भी पूरी सीजन दिल्ली के लिए ज्यादा असरदार नजर नहीं आए. 


दिल्ली की बैटिंग लाइनअप के स्तम्भ माने जाने वाले राहुल, नायर और फाफ को लेकर हेमंग बदानी ने आगे कहा,

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले टॉप-5 कप्तान, धोनी के साथ कोहली का भी नाम, जानें कौन-कौन है शामिल ?

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कोच ने इन पर फोड़ा IPL 2025 से बाहर होने का ठीकरा, कहा- हमारे पास ऐसा कोई नहीं था, जो...