'अंत तक मेरी जान निकल गई थी', चेन्नई के सामने 77 रन की पारी खेलने वाले केएल राहुल ने जीत के बाद क्यों कहा ऐसा ?

'अंत तक मेरी जान निकल गई थी', चेन्नई के सामने 77 रन की पारी खेलने वाले केएल राहुल ने जीत के बाद क्यों कहा ऐसा ?
चेन्नई के सामने फिफ्टी जड़ने के बाद केएल राहुल

Highlights:

केएल राहुल ने खेली 77 रनों की पारी

केएल राहुल की पारी से जीती दिल्ली

आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल अभी तक मिडिल ऑर्डर में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आ रहे थे. लेकिन चेन्नई के चेपक मैदान में जब फाफ डुप्लेसी नहीं खेल सके तो उनकी जगह केएल राहुल ओपनिंग करने आए और उन्होंने शानदार तरीके से 77 रन की पारी खेली. लेकिन इस पारी के बाद केएल राहुल ने अब चौंकाने वाला बयान दे दिया. 

केएल राहुल ने क्या कहा ?


केएल राहुल ने चेन्नई के सामने 51 गेंदों का सामना किया और छह चौके व तीन छक्के से 77 रन की पारी खेली. जिससे दिल्ली ने पहले खेलते हुए 183 रन बनाए और अंत में 25 रन से जीत हासिल की तो अपनी बैटिंग को लेकर केएल राहुल ने कहा, 

मैं आईपीएल सीजन से पहले टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने की तैयारी कर रहा था. लेकिन जब कोच से बात हुई तो उन्होंने मुझे नंबर चार पर खेलने को कहा तो उसके लिए भी मैं तैयार था. लेकिन अब मुझे टॉप ऑर्डर में खेलने का मौका मिला तो मैं काफी खुश था. क्योंकि ये एक ऐसी चीज है, जिसका मैं आदि हो चुका हूं. जबसे मेरी बल्लेबाज का क्रम ऊपर और नीचे होने लगा है तबसे मुझे खुद को सेट करने में थोड़ा समय लगता है. 


राहुल ने आगे चेन्नई के मैदान होने वाली गर्मी में लंबी पारी खेलने को लेकर कहा, 

अभिषेक पोरेल ने जिस तरह से मैदान में आकर तेजी से 20 से 25 रन बनाए. उससे मूमेंटम बन चुका था. इसके बाद अक्षर पटेल के साथ भी साझेदारी बनाई. जब भी मैं बड़े शॉट लगाने चलता था तो विकेट गिर जाता था. अंत तक आते-आते मैं यहां की गर्मी में काफी थक गया था और जान तक निकल गई थी. मैं पूरी तरह से पक गया था. 


दिल्ली कैपिटल्स को मिली लगातार तीसरी हार 


वहीं मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए केएल राहुल की 77 रनों की पारी के दमपर छह विकेट पर 183 रन का टोटल बनाया था. इसके जवाब में चेन्नई के 74 रन पर ही चार विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद धोनी बल्लेबाजी करने आए लेकिन जीत नहीं दिला सके. धोनी ने अंत तक 26 गेंद में एक चौके और एक छक्के से नाबाद 30 रन बनाए. जिससे चेन्नई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी और उसे 25 रन से हार का सामान करना पड़ा. दिल्ली के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक दो विकेट विपराज निगम ने लिए. 

ये भी पढ़ें :-