केएल राहुल की टी20 टीम इंडिया में वापसी के लिए केविन पीटरसन ने लगाई गुहार, कहा - सूर्यकुमार यादव के बाद...

केएल राहुल की टी20 टीम इंडिया में वापसी के लिए केविन पीटरसन ने लगाई गुहार,  कहा - सूर्यकुमार यादव के बाद...
केएल राहुल और केविन पीटरसन

Story Highlights:

केएल राहुल 60.66 की औसत से कर रहे हैं बैटिंग

केएल राहुल टी20 टीम इंडिया में वापसी को बेताब

टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में अपनी जगह स्थापित करने वाले केएल राहुल साल 2022 से टी20 टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल 2025 सीजन के दौरान शानदार फॉर्म में चलने वाले केएल राहुल को लेकर अब दिल्ली के मेंटोर केविन पीटरसन ने उनको टी20 टीम इंडिया में शामिल करने को लेकर गुहार लगाई. पीटरसन का मानना है कि टॉप ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव के बाद नंबर चार पर केएल राहुल टी20 टीम इंडिया में खेलने के हकदार हैं. 

ये भी पढ़ें :- 'हमारा बेटा आपके मनोरंजन का साधन नहीं', जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन का किस पर फूटा गुस्सा? कहा - मैं अपने बेटे को...


राहुल को लेकर केविन पीटरसन ने क्या कहा ?


केएल राहुल जबसे दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी आईपीएल 2025 सीजन में पहनकर मैदान में उतरे हैं. तबसे उनका बल्ला जमकर चल रहा है. राहुल अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए आठ मैचों में 60.66 की दमदार औसत से 364 रन बना चुके हैं. राहुल को लेकर आरसीबी से हार मिलने के बाद केविन पीटरसन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

मैं होता तो केएल राहुल को टी20 टीम इंडिया में नंबर चार पर शामिल करता. मेरे ख्याल से भारत के पास टॉप ऑर्डर में बहुत सारे विकल्प हैं और सूर्यकुमार यादव भी टॉप में खेल रहे हैं. आपके पास बहुत खिलाड़ी हैं लेकिन जिस तरह से केएल राहुल अब क्रिकेट खेल रहे हैं. वो नंबर चार पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौरपर मेरी पहली पसंद होते. 

टी20 सिर्फ बाउंड्री लगाने का खेल 

वहीं इस आईपीएल सीजन से पहले केएल राहुल ने भी टी20 टीम इंडिया में वापसी को लेकर कहा था कि मैं कहीं न कहीं बाउंड्री और छक्के मारने को एंजॉय करना भूल गया था. मैं अपने गेम को बहुत आगे तक लेकर जाना चाहता था और ये बात मेरे दिमाग में बैठ गई थी. लेकिन अब मुझे एहसास हुआ कि मुझे वापस करनी होगी और क्रिकेट काफी बदल गया है. टी20 क्रिकेट में तो सिर्फ बाउंड्री लगाना ही बाकी रह गया है. जो भी टीम अधिक बाउंड्री या फिर छक्के लगाती है, उसे ही जीत मिलती है. 

2026 में होगा टी20 वर्ल्ड कप 

केएल राहुल की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2022 में खेला था. इसके बाद से राहुल टी20 टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद उनकी टी20 टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया अगले साल 2026 में अपने घर में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. इस वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में वापसी को लेकर राहुल अभी से प्रयासरत हैं. राहुल भारत के लिए 72 टी20 मैचों में 2265 रन बना चुके हैं.