आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को झटका लगा है. इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली ने वापस आकर खेलने से इनकार कर दिया. उन्होंने निजी वजहों से यह कदम उठाया. वे दो करोड़ रुपये में इस टीम का हिस्सा बने थे. मोईन पहले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. केकेआर को अभी इस सीजन में दो मुकाबले खेलने हैं. वह प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में है लेकिन इसकी बहुत कम संभावना बची है. कोलकाता 12 मुकाबले खेल चुका है और 11 अंक के साथ छठे पायदान पर है.
मोईन अली के अलावा वेस्ट इंडीज के रॉवमैन पॉवेल का खेलना भी मुश्किल लग रहा है. बताया जाता है कि उन्हें चोट लगी है. अगर वे भी नहीं आए तब केकेआर अस्थायी तौर पर एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का ऐलान कर सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान पॉवेल अभी दुबई में हैं. वे यहां पर मेडिकल स्टाफ के साथ ठीक होने पर काम कर रहे हैं. केकेआर ने उन्हें 1.50 करोड़ रुपये में लिया था. मोईन ने आईपीएल 2025 में छह मुकाबले खेले. इनमें पांच रन बनाए और छह विकेट लिए. पॉवेल को दो मैच खेलने को मिले और वे पांच रन बना सके.
केकेआर के बाकी विदेशी खिलाड़ियों के क्या हाल हैं
वहीं टीम के बाकी विदेशी खिलाड़ी भारत आ चुके हैं. इनमें आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, क्विटंन डिकॉक, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज शामिल है. समझा जाता है कि ये सभी बेंगलुरु पहुंच गए. कोलकाता का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होना है. यह मैच 17 मई को बेंगलुरु में ही है. 15 मई से केकेआर के खिलाड़ी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर देंगे.
कोलकाता ने 2024 का सीजन जीता था लेकिन 2025 में उसका खेल बिखरा हुआ सा रहा. टीम लगातार जीत दर्ज करने में नाकाम रही. वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, गुरबाज जैसे बल्लेबाज नाकाम रहे. शुरुआती मुकाबलों में आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह भी कमाल नहीं कर पाए. इस वजह से टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें और संभावनाएं काफी कम लग रही.