IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स इस स्टेडियम को बना सकती है अपना दूसरा घर, 1570 किलोमीटर दूर हो रही तैयारी

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स इस स्टेडियम को बना सकती है अपना दूसरा घर, 1570 किलोमीटर दूर हो रही तैयारी
IPL 2024 Champion KKR Team

Highlights:

केकेआर कोलकाता के ईडन गार्डन्स के अलावा त्रिपुरा के नरसिंगढ़ में अपने मुकाबले खेल सकती है.

पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली और विशाखापतनम में अपने मैच खेले थे.

डिफेंडिंग आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को अगले सीजन में एक और घर मिल सकता है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स के अलावा यह टीम आईपीएल 2025 में त्रिपुरा के नरसिंगढ़ में अपने मुकाबले खेल सकती है. यहां पर नया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है. साथ ही ईडन गार्डन्स में बदलाव किए जाएंगे. त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन (TCA) के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी को यह जानकारी दी. नरसिंगढ़ में 2017 में 185 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम बनना शुरू हुआ था. लेकिन यह काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. 

TCA के सेक्रेटरी सुब्रता डे ने पीटीआई को बताया, 'आईपीएल चेयरमैन अरुण कुमाल धूमल ने हाल ही में नरसिंगढ़ में प्रस्तावित इंटरनेशनल स्टेडियम का दौरा किया था. उन्होंने कहा कि अगर स्टेडियम अगले साल फरवरी तक तैयार हो जाता है तब इसे केकेआर का दूसरा होम ग्राउंड बनाया जा सकता है नहीं तो किसी ओर राज्य को इसका फायदा मिल जाएगा. प्रस्तावित स्टेडियम में आईपीएल मैच कराने का यह सुनहरा मौका है तो हमने काम को तेजी से कराने और फरवरी 2025 तक पूरा करने के लिए एक प्रतिष्ठित निर्माण एजेंसी को बुलाया है.'

नरसिंगढ़ स्टेडियम को बनाने के लिए 22 महीनों का समय तय किया गया था लेकिन पिछले सात साल में केवल 80 फीसदी काम हो पाया है. डे ने कहा कि TCA की जनरल मीटिंग में इस मुद्दे पर बात हुई जहां यह फैसला हुआ कि स्टेडियम को तय समय में पूरा करने के लिए पूरा जोर लगा दिया जाए. उन्होंने कहा, 'अगर हम अगले साल फरवरी तक स्टेडियम को पूरा कर लेते हैं तब मुझे भरोसा है कि केकेआर के कम से कम दो आईपीएल मैच नरसिंगढ़ इंटरनेशनल स्टेडियम में हो पाएंगे.'

अभी पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ऐसी टीमें हैं जो दो शहरों में अपने घरेलू मैच खेलती हैं. पंजाब धर्मशाला व मोहाली जबकि राजस्थान जयपुर व गुवाहाटी में अपने मुकाबले की मेजबानी करते हैं. पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली और विशाखापतनम में अपने मैच खेले थे.