KKR के कप्‍तान और कोच को ईडन गार्डंस की पिच में दिखी खामी, अब मेंटॉर बोले- विकेट में कोई गड़बड़ नहीं है, दोनों...

KKR के कप्‍तान और कोच को ईडन गार्डंस की पिच में दिखी खामी, अब मेंटॉर बोले- विकेट में कोई गड़बड़ नहीं है, दोनों...
ड्वेन ब्रावे और वेंकटेश अय्यर

Story Highlights:

ईडन गार्डंस की पिच को लेकर बवाल.

कप्‍तान और कोच स्पिन फ्रेंडली पिच ना मिलने से थे निराश.

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे और हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने आईपीएल 2025 में अपने  शुरुआती मैचों में घरेलू मैदान ईडन गार्डंस की पिच की आलोचना की थी. वह स्पिन फ्रेंडली पिच ना मिलने से निराश था. रहाणे ने तो यह भी कह दिया था कि अगर वह  पिच को लेकर कुछ बोलेंगे तो विवाद हो जाएगा. ईडन गार्डंस की पिच इस सीजन में सुर्खियों में रही है क्योंकि घरेलू टीम केकेआर को इससे मदद नहीं मिल रही है लेकिन कोलकाता  नाइट राइडर्स के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने पिच को दोष देने से परहेज किया. पिच विवाद परब्रावो ने  बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि विकेट में  कोई गडबड़ नहीं है. 

लड़के से लड़की बनने के बाद बेस्ट फ्रेंड सरफराज खान से मिली अनाया बांगड़, सालों बाद दोस्‍त को देख इमोशनल हुआ भारतीय स्‍टार

ब्रावो ने इस सत्र में आठ मैचों में से पांचवीं हार के बाद स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी है, लेकिन उन्होंने टीम की इस स्थिति के लिए ईडन गार्डंस की पिच को दोष देने से इनकार कर दिया. केकेआर को सोमवार को गुजरात टाइटंस के हाथों 39 रन से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद पिच विवाद को लेकर ब्रावो ने कहा-  

विकेट में कुछ भी गड़बड़ नहीं है. मैं यहां विकेट के बारे में बात करने नहीं आया हूं. मुझे लगता है कि दोनों टीमें एक ही विकेट पर खेलती हैं. हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली. उन्होंने हमसे बेहतर खेल दिखाया. 

ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में बात करते हुए ब्रावो ने कहा-

आईपीएल एक कड़ा टूर्नामेंट है और जब आप अच्छी शुरुआत नहीं करते हैं तो आप जानते हैं कि बल्लेबाज ऐसे दौर में चले जाते हैं, जहां उनका आत्मविश्वास कम हो जाता है. 

उन्होंने कहा-