कुलदीप यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद रिंकू सिंह को बीच मैदान पर दो थप्पड़ मार दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दिल्ली और कोलकाता के बीच आईपीएल 2025 का 48वां मैच खेला गया था, जिसमें कोलकताा ने मेजबान को 14 रन से हरा दिया. मैच खत्म होने के बाद कोलकाता के रिंकू और दिल्ली कुलदीप मैदान पर बात करते हुए नजर आए और इस दौरान भारतीय स्टार कुलदीप ने अचानक ही रिंकू को थप्प्ड़ मार दिया.
पहले तो दोनों हंसते हुए नजर आए और मगर पहले थप्पड़ के बाद कुलदीप की बात सुनकर अचानक ही रिंकू के चेहरे का रिएक्शन बदल गया और उनके चेहरे से हंसी गायब हो गई.कुलदीप ने कुछ सैंकड बाद ही रिंकू के गाल पर एक और थप्पड़ मारा, जिसके वह कुलदीप से कुछ गंभीर बात करते नजर आए. हालांकि दोनों के बीच बातचीत उतनी गंभीर नहीं थी, मगर वीडियो वायरल होने के बाद इसने कई लोगों को आईपीएल के पहले सीजन की याद दिलाई, जब 2008 में हरभजन सिंह ने श्रीसंत को गुस्से में बीच मैदान पर थप्पड़ मार दिया था.
रिंकू और कुलदीप का प्रदर्शन
इससे पहले रिंकू सिंह ने 25 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए. उन्होंने बीच के ओवरों में कुलदीप के खतरे को कम करने में अपनी टीम की मदद की. 11वें ओवर में कुलदीप अटैक पर आए रिंकू ने उस ओवर में एक चौका लगाया. कुलदीप ने इसके बाद एक रन का ओवर किया. 15वें ओवर में उनकी काफी पिटाई हुई. रिंकू ने उन्हें दो चौके और एक छक्का लगाया, जिससे चाइनामैन ने 17 रन दिए. कप्तान अक्षर पटेल ने स्लॉग ओवरों में कुलदीप को अटैक पर लाने का जोखिम नहीं उठाया. उन्होंने तीन ओवरों में 27 रन दिए. कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 204 रन बनाए थे, जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन ही बना सकी.