संजीव गोयनका ने लखनऊ की हार के बाद ऋषभ पंत पर उठाई उंगली, नजरें झुकाकर खड़े रहे कप्‍तान, तीखी बातचीत की तस्‍वीर देख याद आए केएल राहुल

संजीव गोयनका ने लखनऊ की हार के बाद ऋषभ पंत पर उठाई उंगली, नजरें झुकाकर खड़े रहे कप्‍तान, तीखी बातचीत की तस्‍वीर देख याद आए केएल राहुल
संजीव गोयनका और ऋषभ पंत के बीच बातचीत

Highlights:

पंजाब किंग्‍स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया.

लखनऊ की हार के बाद संजीव गोयनका और ऋषभ पंत के बीच बातचीत.

पंजाब किंग्‍स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. लखनऊ की इस सीजन में यह दूसरी हार है. इस हार के बाद लखनऊ के मालिक संजीवन गोयनका और कप्‍तान ऋषभ पंत की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो लखनऊ की हार के बाद की है, जहां हार के बाद गोयनका मैदान पर पंत से बातचीत करते हुए नजर आ  रहे हैं. इस दौरान वह काफी निराश नजर आए और पंत पर उंगली उठाए दिखे.

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने बहन को अब्‍यूज करने वालों के मुंह पर मारा करारा तमाचा! RCB के खिलाफ जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्‍तान के पोस्‍ट ने मचाई सनसनी

गोयनका की पंत के साथ तीखी बातचीत का अनुमान लगाया जा रहा है. जिसके बाद फैंस  को केएल राहुल की याद आई. पिछले सीजन हार के बाद गोयनका उन पर भड़कते हुए नजर आए थे. मुकाबले की बात करें तो  पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने सात ओवर में 171 रन बनाए थे. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे. वह 5 गेंदों में महज दो रन ही बना पाए.

 

ये भी पढ़ें:  27 करोड़ क्यों दिए हैं? ऋषभ पंत तीसरे मैच में हुए बुरी तरह फ्लॉप तो फैंस ने निकाला गुस्सा, कहा- सिर्फ हवाबाजी है

ये भी पढ़ें:  IPL 2025 Points Table Update: पंजाब किंग्स ने तूफानी जीत दर्ज कर पाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, लखनऊ नीचे खिसकी, जानें बाकी टीमों का हाल