आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो गया है. सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली छह विकेट से हार के साथ ही ऋषभ पंत की टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई है. प्लेऑफ्स की रेस से बाहर होने के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पंत के साथ एक स्पेशल फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा.
इशान किशन से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक, IPL 2025 में छह भारतीयों का सबसे बड़ा कमाल, मुंह देखते रह गए विदेशी धुरंधर
हैदराबाद ने बीते दिन लखनऊ को छह विकेट से मात दी. लखनऊ ने हैदराबाद को 206 रन का टार्गेट दिया था, जिसे हैदराबाद ने 18.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. लखनऊ के लिए मिचेल मार्श ने 39 गेंदों में 65 रन, एडेन मार्करम ने 38 गेंदों में 61 रन, निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 45 रन बनाए. लखनऊ का बाकी कोई भी बल्लेबाज दोहरे आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया.
जीत के साथ सीजन खत्म करने की उम्मीद
कप्तान पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और छह गेंदों पर महज सात रन ही बना पाए. लखनऊ की हार के बाद संजीव गोयनका ने पंत के कंधे पर अपना हाथ रखे हुए एक फोटो शेयर की, जिसमें वह मैच के बाद बाकी प्लेयर्स से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने लिखा-
सीजन का दूसरा हाफ चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन हौसला बढ़ाने के लिए बहुत कुछ है. जोश, कोशिश और श्रेष्ठता के पल हमें आगे बढ़ने के लिए बहुत कुछ देते हैं. हमारे दो मैच बचे हैं. चलो गर्व के साथ खेलें और मजबूती से इस सीजन को खत्म करें.
लखनऊ की टीम 12 मैचों में 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर है. लखनऊ की टीम अपने आखिरी दो मैच 22 मई को गुजरात टाइटंस और 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी. गुजरात और बेंगलुरु की टीम पहले ही प्लेऑफ्स में अपनी जगह बना चुकी है और उन दोनों की टीम टॉप 2 में रहने की होगी.