LSG vs CSK: धोनी ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, चेन्नई ने टीम में किए दो बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

LSG vs CSK: धोनी ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, चेन्नई ने टीम में किए दो बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंत और धोनी

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घर पर हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अब लखनऊ पहुंच चुकी है. इकाना में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हर हाल में धोनी की टीम ये मैच जीतना चाहेगी. चेन्नई को घर पर लगातार तीसरी हार मिली. टीम का आत्मविश्वास कमजोर नजर आ रहा है. इस बीच दोनों टीमों के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में दो अहम बदलाव किए हैं. टीम जैमी ओवरटन की वापसी हुई है. वहीं शेख रशीद भी टीम में आए हैं. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स ने हिम्मत सिंह की जगह मिचेल मार्श की एंट्री कराई है.
 

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच कुल आईपीएल मैच की बात करें तो इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी है. लखनऊ और चेन्नई के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं. इसमें से तीन मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं, जबकि एक मैच चेन्नई सुपर किंग्स अपने नाम कर सकी है. एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका था. 

इकाना की पिच बॉलिंग फ्रेंडली पिच है. ऐसे में चेन्नई को उम्मीद होगी कि उनके बैटर्स कमाल दिखाएं. ऋतुराज की कप्तानी में चेन्नई की टीम लगातार हार रही थी. वहीं धोनी के कप्तान बनने के बाद भी टीम को हार मिली. पिछले मुकाबले में केकेआर ने 10.1 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली थी. 

लखनऊ सुपर जायंट्स की अगर बात करें तो टीम का हर बैटर कमाल दिखा रहा है.  निकोलस पूरन बल्ले से आग उगल रहे हैं. वहीं एडन मार्करम और मिचेल मार्श भी टॉप फॉर्म में हैं. मार्श ने पिछला मैच नहीं खेला था. पंत हालांकि अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. पिछले मैच में उन्होंने 21 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: 

 

लखनऊ सुपर जायंट्स बन सकती है टेबल टॉपर, अगर ये हुआ तो शुभमन गिल की टीम का कट जाएगा पत्ता

 

भारी है या हल्का? RCB की ओर से खेल चुके खिलाड़ी ने विराट कोहली से मांगा बल्ला, पूर्व कप्तान बोला- इस मैच में मिलना