Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals IPL Match Prediction: आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम टकराएगी. दोनों के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच बराबर 10 अंक है, मगर नेट रनरेट में अंतर होने के कारण अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स से आगे है. दोनों के पास आज का मुकाबला जीतकर पॉइंट टेबल में आगे बढ़ने का मौका है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग का आरोप, LSG के खिलाफ दो रन से मिली हार पर उठे सवाल, RCA एडहॉक कमिटी कन्वीनर ने दिया सनसनीखेज बयान
दिल्ली की कोशिश जहां बड़ी जीत हासिल करके टॉप पर पहुंचने की होगी, वहीं लखनऊ की नजर दिलली को हराकर पॉइंट टेबल में 12 अकों के साथ दूसरे स्थान पर आने की है. फिलहाल 7 मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ अक्षर पटेल की टीम 10 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे नंबर पर है. वहीं लखनऊ की टीम 8 मैचों में पांच जीत आर तीन हार के साथ 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. दोनों टीमें इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ भी बराबर के मुकाबले जीते हैं. यहां तक कि लखनऊ में भी दोनों के एक दूसरे के खिलाफ बराबर जीत हासिल की.
LSG vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड | LSG vs DC Head to Head Record
आईपीएल इतिहास में दिल्ली और लखनऊ के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ने बराबर 3-3 मैच जीते हैं.लखनऊ में दोनों के बीच अभी तक दो मुकाबले खेले गए. साल 2023 में मेजबान ने जीत हासिल की तो 2024 में लीग स्टेज के मैच में दिल्ली ने मुकाबला जीता. इकाना स्टेडियम में लखनऊ ने कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमें 9 मैच जीते. वहीं 8 मुकाबले गंवाए हैं.एक का रिजल्ट नहीं निकला. दिल्ली के पास इस मैदान पर दो मैच खेलने का अनुभव है.जहां उसके एक जीता और एक में हार मिली. इस मैदान पर लखनऊ का सबसे बड़ा स्कोर 203 रन का है. जबकि दिल्ली का सबसे बड़ा स्कोर 170 रन का है.