LSG vs MI: आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर है. यह मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में है. इसमें मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया. उन्होंने कहा कि यह नई पिच लग रही है. पता नहीं कि कैसे बर्ताव करेगी. साथ ही रात में ओस का मौका है इसलिए बॉलिंग करना सही रहेगा. मुंबई की प्लेइंग इलेवन से रोहित शर्मा बाहर हैं. उन्हें नेट्स के दौरान चोट लगी. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उन्होंने एक बदलाव किया है. मणिमारन सिद्धार्थ की जगह तेज गेंदबाज आकाश दीप आए हैं.
आईपीएल 2025 में लखनऊ और मुंबई दोनों ने अभी तक तीन-तीन मैच खेले हैं. दोनों को एक-एक जीत मिली है. लखनऊ सातवें नंबर है तो मुंबई छठे पायदान पर. लखनऊ और मुंबई के बीच तक आईपीएल में कुल छह मुकाबले खेले गए हैं और इनमें से पांच लखनऊ ने जीते हैं. मुंबई को केवल एक जीत मिली है. उसे यह कामयाबी 2023 में मिली थी.
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन
ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आकाश दीप.
इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट- रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, आकाश सिंह.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, राज बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार.