LSG vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टिम डेविड बाहर तो जितेश को फिर मिली कमान, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

LSG vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टिम डेविड बाहर तो जितेश को फिर मिली कमान, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स

Story Highlights:

लखनऊ की टीम पहले बैटिंग कर रही है

आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. ऐसे में टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. टीम के 13 मैचों में 8 जीत है. जबकि ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 7वें पायदान पर है. रजत पाटीदार लखनऊ के खिलाफ का मैच इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं. ऐसे में टीम की कमान जितेश शर्मा के हाथों में है. टिम डेविड बाहर हैं और उनकी जगह लियम लिविंगस्टन हैं. वहीं लुंगी एनगिडी भी बाहर हैं और उनकी जगह नुवान तुषारा आए हैं. वहीं लखनऊ ने भी दो बदलाव किए हैं. लखनऊ में मैथ्यू ब्रीट्जकी और दिग्वेश राठी की एंट्री हुई है.

मुझे माफ कर देना कि मैं...फाफ डुप्लेसी ने दिल्ली कैपिटल्स के साथी खिलाड़ियों से मांगी माफी, ड्रेसिंग रूम की स्पीच वायरल

लखनऊ की टीम का ये सीजन का आखिरी मैच है. ऐसे में टीम इसे जीत के साथ खत्म करना चाहेगी. टीम ने पिछले मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया था. लखनऊ ने इस मैच में टेबल में टॉप करने वाली गुजरात टाइटंस को हराया था. 

बेंगलुरु को इस मुकाबले में हर हाल में जीत चाहिए. अगर टीम यहां जीतती है तो टीम पाइंट्स टेबल में टॉप 2 में खत्म करेगी. ऐसे में टीम को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए दो मौके मिलेंगे. वहीं टीम अगर ये मैच हारती है तो टीम नंबर 3 पर रहेगी. इसमें टीम को फाइनल में एंट्री करने के लिए लगातार दो मैच जीतने होंगे. 

हेड टू हेड

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 5 आईपीएल मैचों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान 3 मैचों में आरसीबी को जीत हासिल हुई है. वहीं, 2 मैच एलएसजी की टीम जीतने में कामयाब हुई है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा