पहले मैच में जीरो, दूसरे में 15 रन बनाने वाले ऋषभ पंत का अपनी बैटिंग को लेकर बड़ा बयान, बोले मुझे आजादी से खेलना पसंद है, मगर...

पहले मैच में जीरो, दूसरे में 15 रन बनाने वाले ऋषभ पंत का अपनी बैटिंग को लेकर बड़ा बयान, बोले मुझे आजादी से खेलना पसंद है, मगर...
ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत दो मैचों में सिर्फ 15 रन ही बना पाए.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ वह जीरो पर आउट हो गए थे.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्‍होंने 15 रन बनाए.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. लखनऊ की इस जीत के स्‍टार शार्दुल ठाकुर और निकोलस पूरन रहे.  ठाकुर ने पहले  तो चार विकेट लेकर हैदराबाद की पारी को 190 रन पर रोक दिया. इसके बाद पूरन ने 26 गेंदों में 70 रन की पारी खेलकर 16.1 ओवर में ही लखनऊ को जीत दिला दी.पूरन ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाई.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ पिछले मैच में उन्‍होंने  75 रन बनाए थे. वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, मगर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी लखनऊ के कप्‍तान ऋषभ पंत अभी तक बल्‍ले से कुछ खास नहीं कर  पाए. पंत ने जीत के बाद पूरन की बैटिंग की तारीफ करते हुए अपनी बल्‍लेबाजी को लेकर भी बात की.

ये भी पढ़ें:   शार्दुल ठाकुर का SRH को हराने के बाद बड़ा खुलासा, कहा- ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद मैंने दूसरे देश की इस टीम से खेलने की डील कर ली थी

विस्‍फोटक बल्‍लेबाज पूरन की तारीफ करते हुए पंत ने कहा कि टीम उन्‍हें बस आजादी से खेलने देना चाहती है. उन्‍होंने अपनी बैटिंग को लेकर भी कहा कि उन्‍हें आजादी से खेलना पसंद है. पंत ने पूरन की नंबर तीन की बैटिंग पोजीशन पर कहा- 

मुझे लगता है कि हम उन्हें बस आजादी से खेलने देना चाहते हैं.मुझे भी आजादी से खेलना पसंद है,लेकिन हमने उनसे बस इतना कहा है कि वह खुद को एक्‍सप्रेस करें और वह हमारे लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं

पंत ने आगे कहा कि हर खिलाड़ी अच्‍छी तैयारी कर रहा है. टीम अच्‍छी ट्रेनिंग कर रही है. उन्‍होंने कहा-