लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद अपना दर्द छुपा नहीं पाए संजीव गोयनका, बोले- इस लड़ाई को...

लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद अपना दर्द छुपा नहीं पाए संजीव गोयनका, बोले- इस लड़ाई को...
संजीव गोयनका और ऋषभ पंत

Story Highlights:

लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्‍स ने 37 रन से हराया.

लखनऊ की आईपीएल 2025 में यह छठी हार है.

लखनऊ के लिए प्‍लेऑफ का रास्‍ता मुश्किल हो गया है.

लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्‍स के हाथों आईपीएल 2025  के 54वें मुकाबले में 37 रन से हार का सामना करना पड़ा.लखनऊ की हार के बाद टीम के  मालिक संजीव गोयनका अपना दर्द नहीं छुपा पाए. वह काफी निराश नजर आए. हालांकि उन्‍होंने इसके बाद जीत का जोश बढ़ाते हए अपने तीन मैचों में जीत की उम्‍मीद जताई है.

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह से छिनी टीम इंडिया की उपकप्‍तानी! इंग्‍लैंड दौरे के लिए ये खिलाड़ी कर सकता है भारतीय गेंदबाज को रिप्‍लेस

लखनऊ को आईपीएल के इस सीजन में अपनी छठी हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ वह पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर रही. ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम ने 11 मैचों में से केवल 5 में जीत हासिल की है.लखनऊ के खाते में -0.469 के एनआरआर पर केवल 10 अंक हैं. 
 

 

गोयनका का रिएक्‍शन

धर्मशाला में पंजाब किंग्स के दिए 237 के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 37 रन पीछे रह गई. लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर मौजूद थे. मैच खत्म होने के एक घंटे बाद गोयनका ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लखनऊ की हार पर रिएक्‍ट किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में आयुष बदोनी, आकाश सिंह और अब्दुल समद की तारीफ की. उन्‍होंने लिखा- 

धर्मशाला में रिजल्‍ट मुश्किल रहा, लेकिन हमारे यंग टैलेंट आयुष बदोनी, अब्‍दुल समद की सराहनीय पारियों ने इस लड़ाई को जिंदा रखा और जोश को ऊंचा रखा. लखनऊ के लिए अपने डेब्यू मैच में आकाश सिंह का शानदार प्रदर्शन. तीन मैच बाकी हैं. छह अंक हासिल करने हैं.उम्मीद है कि हम जीतेंगे. 

पंजाब के लिए 237 रन के टार्गेट के जवाब में बदोनी ने 40 गेंदों पर 74 रन बनाए् 185 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अनकैप्ड बल्लेबाज ने 5 छक्के और इतने ही चौके लगाए. अब्दुल समद ने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए. उन्होंने और बदोनी ने छठे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर LSG की उम्मीदों को जिंदा रखा था. हालांकि इस जोड़ी के टूटने के साथ ही लखनऊ  की भी उम्‍मीदें टूट गई थी. आकाश की बात करें तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने लखनऊ के लिए अपने डेब्यू मैच में चार ओवर के स्पेल में 2 विकेट झटके. उन्होंने 30 रन दिए.

'मैं उसे देख रहा था और सिर्फ प्रार्थना कर रहा था', अर्शदीप सिंह ने बताया मैच का वो पल जिससे हलक में अटक गई थी जान