लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 से पहले तेज गेंदबाजों की चोटों से परेशान है. उसके चार मुख्य पेसर चोटिल चल रहे हैं और इनके खेल पाने पर बड़ा सवालिया निशान लगा हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन चार में से मोहसिन खान बाहर हो चुके हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को काफ इंजरी हुई थी और वह इस सीजन नहीं खेल पाएंगे. बताया जाता है कि उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को साइन किया गया है. उन्हें दो करोड़ रुपये में लखनऊ ने अपने साथ जोड़ा है. वे लगातार इस टीम के साथ दिख रहे थे और वाइजैग में दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाले टीम के पहले मैच के लिए साथ गए हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) ने मोहसिन की चोट पर कहा है कि वह 50 फीसदी फिट है और आईपीएल के आखिरी स्टेज तक ही फिट हो सकते हैं. ऐसे में लखनऊ ने शार्दुल को लेने का फैसला किया. वह दिल्ली के खिलाफ पहला मैच खेल सकते हैं. उनके साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन करने में देरी की वजह COE से मोहसिन पर अपडेट नहीं आना रहा. इस बीच लखनऊ की ओर से शार्दुल को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट भी हुई थी. बाद में इसे डिलीट कर दिया गया.
मयंक यादव, आवेश खान और आकाश दीप की चोट पर क्या अपडेट है
लखनऊ को बाकी तीन तेज गेंदबाजों मयंक यादव, आवेश खान और आकाश दीप की चोट पर भी COE से अपडेट मिली है. इसके तहत मयंक 15 अप्रैल तक ही फिट हो पाएंगे. आकाश और आवेश अभी तक फिट नहीं हो सके हैं. यह तय माना जा रहा है कि ये दोनों लखनऊ के पहले तीन मैचों से बाहर रहने वाले हैं. पिछले दिनों लखनऊ के मेंटॉर जहीर खान ने चोट की चिंता पर कहा था, 'हम ज्यादा कुछ कह नहीं सकते क्योंकि हमारे खिलाड़ी अभी एनसीए में हैं. हम उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जब आप आईपीएल की बात करते हैं तो फिर अनिश्चितताओं के बारे में तैयार रहना होता है.'
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 स्क्वॉड
ऋषभ पंत (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, एडन मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़की.
ये भी पढ़ें