लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी का दिया संकेत, मैच से पहले मुंबई इंडियंस को दी चेतावनी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी का दिया संकेत, मैच से पहले मुंबई इंडियंस को दी चेतावनी
ट्रेनिंग सेशन के दौरान मयंक यादव

Story Highlights:

लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव चोट से जूझ रहे थे.

वह सीजन के शुरुआत से ही टीम से बाहर थे.

लखनऊ सुपर जायंट्स रविवार को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हाई-प्रोफाइल मुकाबले में अपने तेज गेंदबाज मयंक यादव को उतारने के लिए तैयार है. लखनऊ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर करके उनकी वापसी का संकेत दे दिया  है. मयंक चोट की वजह से सीजन की शुरुआत से ही बाहर हैं. पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर मौजूद लखनऊ को अपने सीजन को फिर से पटरी पर लाने के लिए जीत की सख्त जरूरत है, लेकिन उनका सामना मुंबई इंडियंस से होगा, जो लगातार चार मैच जीत चुकी है. 

लखनऊ ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मयंक यादव की मैदान पर वापसी के संकेत दिए गए हैं. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस को चेतावनी देते हुए पोस्ट में लिखा है- 

कल दिखेगा तबाही मचाने वाला अंदाज. 

रन रेट सुधाने की भी कोशिश

चौथे और छठे स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस और लखनऊ के 10-10 अंक हैं और दोनों के बीच केवल नेट रन रेट का अंतर है. दोनों टीमों ने अब तक नौ मैचों में से पांच-पांच जीते हैं और चार हारे हैं. दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैदान पर टॉप 4 में आने के लिए जंग होगी. लखनऊ की कोशिश अपने -0.054 के नेगेटिव नेट रन रेट को सुधारने की भी होगी,साथ ही उम्मीद करेंगे कि उन कप्तान ऋषभ पंत बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम होंगे.  

पंत ने इस सीजन अब तक नौ मैचों में महज 106 रन बनाए हैं, जबकि वह अपने लिए सही बैटिंग पोजीशन को तलाशने के लिए बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर रहे हैं, लेकिन उनकी  कोई भी कोशिश कारगर साबित नहीं हुई.आईपीएल इतिहास में दोनों के बीच कुल सात मैच खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ का दबदबा रहा. लखनऊ ने छह मैच जीते, जबकि मुंबई एक ही मुकाबला जीत पाई. दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. लखनऊ इस सीजन में एक बार मुंबई को 12 रन से मात दे चुकी है.