रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं. शुरुआती मैचों में तो वे मुख्य खिलाड़ी थे मगर बाद में उनकी भूमिका बदल दी गई. मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने अब रोहित शर्मा को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाने पर जानकारी दी है. उनका कहना है कि पहले यह फैसला नहीं किया गया था लेकिन टीम को लगा कि मैदान में ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जो बॉलिंग कर सके और तेजी से फील्डिंग कर सकें. साथ ही रोहित पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में उन्हें केवल बैटिंग के दौरान ही उतारा जा रहा है.
जयवर्धने ने 6 मई को गुजरात टाइटंस के साथ मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, 'शुरू में ऐसा नहीं था. कुछ मैचों में रो (रोहित) फील्डिंग कर रहा था. लेकिन अगर आप टीम के संयोजन को देखेंगे तो ज्यादातर खिलाड़ी दोहरी भूमिका निभाते हैं. ज्यादातर बॉलिंग करते हैं. साथ ही कुछ मैदानों में ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो बाउंड्री पर दौड़ लगा सकें. ऐसे में तेजी से भागने वाले खिलाड़ी चाहिए और इन सब बातों को देखना होता है. रो चैंपियंस ट्रॉफी से हल्की चोट का सामना कर रहा था जिससे हम चाहते थे कि उस पर ज्यादा जोर न डाला जाए और हम ऐसा करने में सफल रहे क्योंकि उसकी बैटिंग सबसे अहम चीज है.'
जयवर्धने ने कहा कि रोहित ने मैदान के अंदर और बाहर जोरदार योगदान दिया है. उन्होंने कहा, 'अगर आपने देखा है तो वह हमेशा डगआउट में रहता है. वह टाइम आउट के दौरान मैदान में जाता है और वहां पर काफी बातचीत होती है. इन सबमें वह शामिल रहता है.'
जयवर्धने ने रोहित-रिकल्टन की ओपनिंग को सराहा
मुंबई के हेड कोच ने माना कि रोहित और रयान रिकल्टन के ओपनिंग में आने से टीम को फायदा मिला है. उन्होंने कहा, 'किसी भी टीम के लिए ओपनर्स पारी को जमाने का मूल्यवान काम करते हैं और जिस तरह की बैटिंग हमारे पास है उससे वे अच्छी शुरुआत देते हैं. भले ही रो पिछले कुछ सालों में बड़े स्कोर न बना पाए हो लेकिन वह हमें तेज शुरुआत देने की कोशिश करते हैं. जब मैं हेड कोच नहीं था तब भी मैं देख रहा था और वह तेजतर्रार 20-30 रन बना रहे थे लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे.'