'मैं तो विराट भैया के आगे रो दिया', सरफराज खान के भाई मुशीर को मिला कोहली का बल्ला, कहा - टूटा बैट भी है तो...VIDEO

'मैं तो विराट भैया के आगे रो दिया', सरफराज खान के भाई मुशीर को मिला कोहली का बल्ला, कहा - टूटा बैट भी है तो...VIDEO
विराट कोहली और मुशीर खान

Story Highlights:

मुशीर खान को मिला कोहली का बल्ला

विराट कोहली का बैट पाकर खुश हुए मुशीर

बीते कुछ सालों से आईपीएल सीजन के दौरान विराट कोहली का बल्ला पाने के लिए युवाओं के बीच होड़ लगी रहती है. केकेआर के रिंकू सिंह जहां कोहली से बल्ला ले चुके हैं. वहीं पंजाब किंग्स की टीम में शामिल सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने विराट कोहली के आगे रोकर बल्ला हासिल कर लिया. जिसके बाद मुशीर की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और बल्ला लेने के बाद वह काफी इमोशनल भी नजर आए. इसी घटना वीडियो पंजाब किंग्स ने जारी किया है. 

मुशीर खान ने कैसे हासिल किया कोहली से बल्ला ?

दरअसल, न्यू चंडीगढ़ के मैदान में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 73 रनों की नाबाद पारी से टीम को जीत दिलाई. इसके बाद पंजाब किंग्स की टीम में शामिल मुशीर खान सीधे विराट कोहली से बल्ला मांगने गए. उन्होंने कोहली से बल्ला मांगने वाले किस्से को याद करते हुए कहा, 

विराट भैया का बैट मिल गया है और मैं तो भैया के सामने रो दिया. मैंने बोला कि भैया बल्ला चाहिए. मैंने उनसे कहा कि आपके बल्ले से मैंने काफी रन बनाए हैं. सरफराज भाई मुझे लाकर देते थे. भैया कोई अच्छा बैट हो तो दे दो नहीं तो टूटा हुआ बल्ला भी चलेगा. 

मुशीर खान को पंजाब ने कितनी रकम दी ?


मुशीर खान अभी तक पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में डेब्यू नहीं कर सके हैं. उनको आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था. जिसके चलते मुशीर पंजाब की टीम में बने हुए हैं. मुशीर खान मुंबई के लिए अभी तक नौ फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 716 रन दर्ज हैं. जिसमें 203 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है. इसके अलावा वह अंडर-19 टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं. मुशीर के बड़े भाई सरफराज खान टेस्ट टीम इंडिया का हिस्सा है और वह आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा ने CSK के सामने 76 रन की पारी खेलने के बाद मुंबई के ड्रेसिंग रूम में दिया विस्फोटक बयान, कहा - चलो अब क्रूरता से...