क्रिकेटर से कमेंटेटर बने वसीम जाफर ने ऋषभ पंत की तकनीक में एक बड़ी कमी बताई है. आईपीएल 2025 की शुरुआत में ऋषभ पंत फ्लॉप रहे थे. लेकिन अब पंत की फॉर्म वापसी हो चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पंत ने 49 गेंदों पर 63 रन ठोके. इसमें उन्होंने चार चौके और इतने ही छक्के लगाए. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने अच्छी पारी खेली लेकिन स्ट्राइक रोटेट करने में वो ज्यादा सफल नहीं हो पाए. मिडिल ओवरों में वो बिल्कुल भी स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पा रहे थे.
पंत को कोहली से सीखने की जरूरत
इस बीच वसीम जाफर ने पंत की पारी को देखकर कहा कि, उन्हें विराट कोहली से सीखने की जरूरत है. जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा कि, मुझे नहीं पता कि वो स्ट्राइक रोटेट करने की सोच रहे थे या नहीं. विराट कोहली इसमें मास्टर हैं. वो तेजी से स्ट्राइक रोटेट करते हैं. वो हर जगह खेल सकते हैं. लेकिन कई बार पंत फंस जाते हैं और यही सबसे बड़ी कमी है. मुझे लगता है कि उन्हें स्ट्राइक रोटेट करना चाहिए.
जाफर ने आगे कहा कि, पंत को अपने खेल पर काम करना होगा और ग्राउंड पर सीधे शॉट खेलने होंगे. मुझे लगता है कि वो कभी भी सीधा खेलने की कोशिश नहीं करते. वो हमेशा लेग साइड पर मारने की सोचते हैं. ऐसे में टीमों को पता चल चुका है कि उन्हें कहां फील्डिंग लगानी है. ऐसे में मुझे लगता है कि पंत को अपनी रणनीति बदलनी होगी और मैदान पर ज्यादा शॉट्स खेलने होंगे.
पंत के लिए सीजन की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी. उन्होंने पहली पांच पारी में सिर्फ 40 रन बनाए थे. चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक ठोकने के बाद वो आत्मविश्वास से लैस हैं. लेकिन उनके अर्धशतक के बावजूद टीम को हार झेलनी पड़ी. चेन्नई ने पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया. टीम अब 7 मैचों में 4 जीत के साथ चौथे पायदान पर है. टीम को अपना अगला मुकाबला 19 अप्रैल को जयपुर में खेलना है.
ये भी पढ़ें: