आईपीएल 2025 सीजन के पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें अभी तक शशांक सिंह, अभिषेक शर्मा, प्रियांश आर्या और आशुतोष शर्मा जैसे कई युवा खिलाड़ियों ने निडर खेल से सभी का दिल जीता. इस कड़ी में पंजाब किंग्स से आईपीएल 2025 सीजन खेलने वाले मार्कस स्टोइनिस ने अब भारतीय युवा खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया.
मार्कस स्टोइनिस ने क्या कहा ?
आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स से खेलने वाले प्रियांश आर्या सहित तमाम युवा खिलाड़ियों को लेकर मार्कस स्टोइनिस ने पीटीआई से कहा,
इंडियन क्रिकेट में काफी गहराई है और हमेशा से रही है. मेरा मानना है कि उनके खिलाड़ियों को वर्ल्ड लेवल पर कौशल दिखाने का मौका मिल रहा है. वह सभी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और उन्हें अपने करियर की शुरुआत में ही आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में दबाव की परिस्थितियों से गुजरने का फायदा मिल रहा है. खेल के प्रति उनका बेख़ौफ़ रवैया काफी शानदार है.
मार्कस ने आगे कहा,
हमारी पंजाब किंग्स की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इससे पहले कभी आईपीएल नहीं खेले थे. लेकिन वह सभी काफी इम्पैक्टफुल प्लेयर्स हैं.
पंजाब ने जीत से किया आगाज
वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो उनके लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 23 गेंद में 47 रन की तूफानी पारी से सभी का दिल जीता. जबकि श्रेयस अय्यर की 97 रन की पारी से पंजाब ने 243 रन बनाए और अंत में 11 रन से गुजरात के सामने जीत दर्ज करके सीजन में शानदार आगाज किया.
ये भी पढ़ें :-