Mayank Yadav Update : आईपीएल 2025 सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने अभी तक सात मैचों में चार जीत दर्ज की और उसे तीन में हार का सामान करना पड़ा. इस बीच लखनऊ की टीम को बड़ी राहत मिली और आईपीएल इतिहास में 150 से अधिक तक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव टीम से जुड़ चुके हैं. इसकी जानकारी लखनऊ के बैटिंग कोच लांस क्लूजनर ने दी और उनके खेलने पर भी बड़ी अपडेट दी है.
मयंक यादव पर बड़ी अपडेट
लखनऊ सुपर जायन्ट्स और राजस्था रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 सीजन का 36वां मुकाबला शनिवार शाम को खेला जाना है. जयपुर के मैदान में होने वाले इस मुकाबले के लिए मयंक यादव लखनऊ की टीम से खेलेंगे या नहीं. इस पर जानकारी देते हुए लखनऊ के बैटिंग कोच लांस क्लूजनर ने कहा,
ये बात जाहिर है कि फिट होने के बाद मयंक यादव हमारे साथ हैं. आपने उसे नेट्स में गेंदबाजी करते देखा होगा. बल्लेबाजी कोच से अधिक और कुछ नहीं होने के नाते मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं जानता.लेकिन हां वह एनसीएस से लौट आए हैं तो हमारे लिए काफी राहत की बात है.
लांस क्लूजनर ने आगे कहा,
वह शानदार तरीके से नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं. मैं निश्चित तौरपर कह सकता हूं कि वह कैम्प में स्ट्रेंथ के साथ आगे बढ़ेंगे. हम सब जल्द ही उनको लखनऊ की जर्सी पहनकर मैदान में गेंदबाजी करते देखने वाले हैं.
सिर्फ 4 मैच खेल सके हैं मयंक यादव
मयंक यादव की बात करें तो उन्होंने पिछली बार कोई टी20 मैच टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश के सामने अक्टूबर 2024 में खेला था. इसके बाद से मयंक यादव इंजरी के चलरे क्रिकेट से दूर चल रहे थे. मयंक को पहले आईपीएल 2024 सीजन के दौरान बैक में समस्या हुई पर उसके बाद उनके पैर में भी चोट आ गई थी. जिससे काफी समय बाद फिट होकर वह क्रिकेट के मैदान में वापसी कर रहे हैं. मयंक यादव अभी तक आईपीएल के चार मैचों में सात विकेट अपने नाम कर चुके हैं और 150 व उससे अधिक की रफ्तार उन्होंने पिछले सीजन सबका ध्यान खींचा था.
ये भी पढ़ें