लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने टीम के स्टार पेसर मयंक यादव को लेकर अहम अपडेट दी है. मयंक पिछले कुछ समय से पीठ की दिक्कत और पैर की अंगुली की चोट के चलते खेल से दूर हैं. ऐसे में मुंबई पर लखनऊ की 12 रन की जीत के बाद लैंगर ने कहा कि मयंक बीसीसीआई की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दौड़ रहे हैं और फिट हैं.
कब होगी मयंक यादव की वापसी?
हालांकि लैंगर ने यहां ये नहीं बताया कि मयंक कब तक वापसी करेंगे लेकिन उन्होंने कहा कि वो 90-95 प्रतिशत पूरी तरह फिट हैं. लैंगर ने पोस्ट मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, मुझे जो पता है वो यही है कि वो एनसीए में काफी मेहनत कर रहे हैं. मैंने उनकी कुछ वीडियो देखी और वो 90 से 95 प्रतिशत तक अपनी ताकत से गेंद डाल रहे हैं.
लैंगर ने की एनसीए की तारीफ
लैंगर ने आगे कहा कि, मयंक अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए वाकई बहुत बढ़िया है. हमने पिछले साल उसका प्रभाव देखा था. मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई ऐसा गेंदबाज है जो मयंक यादव से ज्यादा तेज गेंदबाजी कर सकता है. इसलिए उसके बारे में इतनी चर्चा हो रही है. लैंगर ने आगे कहा कि मयंक वह तैयार है, वह खेलने के लिए उत्सुक है. उन्होंने कल बैंगलोर में एनसीए में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. उन्हें लगता है कि उनके पास एक-दो और गेंदबाज है. एनसीए ने मयंक के साथ बहुत अच्छा काम किया है क्योंकि उन्होंने हमारे लिए आवेश खान को वापस ला दिया है, उन्होंने हमारे लिए आकाश दीप को वापस ला दिया है. इसलिए हम वास्तव में उनके द्वारा किए जा रहे काम की सराहना करते हैं. अब उम्मीद है कि मयंक भी वापस आ जाएगा.
लैंगर ने बताया कि, उनकी अंगुली में चोट लगी और इंफेक्शन हो गया. लेकिन वो अब ठीक हैं. उम्मीद है कि टूर्नामेंट के अंत तक वो आ जाएंगे. वो हमारे लिए तैयार हैं. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के पेसर मोहसिन खान बाहर हैं. वहीं इससे पहले आवेश खान, आकाश दीप और मयंक यादव भी टीम के साथ नहीं थे. लेकिन आवेश ने 3 मैच खेले और आकाश ने मुंबई के खिलाफ वापसी की. वहीं शार्दुल ने मोहसिन को रिप्लेस किया.
ये भी पढ़ें: