लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्ले- बल्ले, बल्लेबाजों को कंपाने वाला गेंदबाज टीम में हुआ शामिल, LSG ने डाली VIDEO

लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्ले- बल्ले, बल्लेबाजों को कंपाने वाला गेंदबाज टीम में हुआ शामिल, LSG ने डाली VIDEO
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मयंक यादव

Story Highlights:

मयंक यादव की वापसी हो चुकी है

मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल हो चुके हैं

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को अपने अगले मुकाबले से ठीक पहले बड़ी खुशखबरी मिली है. बल्लेबाजों को अफनी रफ्तार से डराने वाला गेंदबाज टीम में शामिल हो चुका है. हम यहां मयंक यादव की बात कर रहे हैं. मयंक यादव पिछले कुछ समय से चोट के चलते मैचों से बाहर हैं. आईपीएल 2024 में इस गेंदबाज को चोट लगी थी और तब से लेकर अब तक ये खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतर पाया है.

मयंक यादव से कांपते हैं बल्लेबाज

मयंक यादव पिछले कुछ समय से पीठ की दिक्कत से जूझ रहे हैं. वो अक्टूबर 2024 से बाहर हैं. जब उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया था. तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मुकाबले खेले. इसके बाद अपनी रिकवरी के लिए वो बीसीसीआई की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गए. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वो आईपीएल 2025 में हिस्सा लेंगे लेकिन 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के ओपनिंग मुकाबले से पहले उनके पैर की अंगुली में चोट लग गई. 

इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइज ने उनका वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मयंक गाड़ी से बाहर उतरते हुए दिख रहे हैं. फ्रेंचाइज ने इस वीडियो का कैप्शन देते हुए कहा कि, मयंक यादव की वापसी हो चुकी है. हालांकि अब तक इस पेसर को लेकर लखनऊ ने ये नहीं बताया है कि उनकी टीम के भीतर कब वापसी होगी. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में हिस्सा ले सकते हैं. 

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान टीम को 4 मैचों में जीत मिली है. लखनऊ सुपर जायंट्स के पिछले मुकाबले की बात करें तो टीम को अपने घरेलू मैदान पर हार मिली थी. ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ था और टीम को 5 विकेट से हार मिली थी. लखनऊ की तरफ से बैटिंग में सबसे ज्यादा 63 रन ऋषभ पंत ने बनाए थे लेकिन धोनी और दुबे ने मिलकर टीम को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें-

युजवेंद्र चहल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नहीं खेलना था मुकाबला, जानें फिर मैच के दिन सुबह-सुबह क्‍या हुआ?