आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई. टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव को अब एक नई चोट लगी गई. वे पीठ की चोट से जूझ रहे थे और इसकी रिकवरी के लिए बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में थे. मयंक को वहां पर पैर की अंगुलियों में चोट लग गई. लखनऊ के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने यह जानकारी दी. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि मयंक आईपीएल के आखिरी मैचों के दौरान टीम का हिस्सा बन जाएंगे. लखनऊ ने इस तेज गेंदबाज को रिटेन किया था लेकिन चोट की वजह से वह अभी तक स्क्वॉड से जुड़ नहीं पाए हैं. मोहसिन खान को यह टीम पहले ही गंवा चुकी है. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर से भरी गई है. लखनऊ का पहला मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ है.
लखनऊ के कोच लैंगर ने कहा कि उनके चार बॉलर पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन आने वाले कुछ मैचों के बाद शायद दो ठीक हो जाएंगे. उन्होंने कहा, 'यही खेल है, यही क्रिकेट है. तेज गेंदबाज आमौतर पर सिरदर्द देते हैं लेकिन आपको ढलना पड़ता है. हम इस काम में कई सालों से है तो पता है कि तेज गेंदबाजों की चोट को लेकर तैयार रहना चाहिए. आप कभी ऐसा नहीं चाहते लेकिन तैयार रहते हैं. इससे हो सकता है कि हमारा गेम प्लान थोड़ा बदल जाए लेकिन हमारे पास कमाल के बॉलर्स हैं.'
जस्टिन लैंगर ने मयंक यादव की चोट पर क्या बताया
मोहसिन और मयंक के अलावा आवेश खान और आकाश दीप भी चोटों से उबर रहे हैं. मयंक के बारे में लैंगर ने बताया, 'पिछले साल उसने सबको रोमांचित किया था. वह अच्छे से रिकवर कर रहा और उसका पैर बेड से टकरा गया. इससे उसकी पैर की अंगुलियों में इंफेक्शन हो गया. इससे उसके रिहैब में एक या दो सप्ताह की देरी हो गई. लेकिन वह दौड़ रहा है. हम लगातार उसकी बॉलिंग के वीडियो देख रहे हैं. मैंने कल का उसका एक वीडियो देखा. इसलिए उम्मीद है कि टूर्नामेंट के अंत के दोरान मयंक हमारे लिए तैयार होगा.'
मयंक ने पिछले सीजन में कमाल की बॉलिंग की थी. इस दौरान उन्होंने 150 से ऊपर की रफ्तार से तहलका मचा दिया था. उन्होंने अपने पहले दो आईपीएल मैचों में प्लेयर ऑफ दी मैच अवार्ड जीता था.