MI vs CSK Today Match Results: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में लगातार तीसरी जीत हासिल करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को नौ विकेट से रौंद दिया. उसने आईपीएल 2022 के बाद पहली बार इस टीम के खिलाफ जीत दर्ज की. 177 रन के लक्ष्य को मुंबई ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के नाबाद अर्धशतकों की मदद से महज एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. मुंबई ने 26 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया. रोहित और सूर्या ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की अटूट साझेदारी की. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा (53) और शिवम दुबे (50) की पारियों के दम पर पांच विकेट पर 176 रन का स्कोर बनाया.
मुंबई की टीम अब आईपीएल 2025 अंक तालिका में छठे नंबर पर आ गई जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पहले की तरह 10वें स्थान पर हैं.
MI vs CSK मैच के हीरो
मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा ने कमाल किया. बुमराह ने केवल 25 रन दिए और दो विकेट चटकाए. चेन्नई की तरफ से शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाए.
मुंबई इंडियंस टोटल स्कोर
मुंबई को रोहित और रिकल्टन ने धांसू शुरुआत दी. पहले ओवर में चेन्नई के पास विकेट लेने का मौका था लेकिन खलील अहमद की गेंद पर रिव्यू नहीं लिया गया जबकि गेंद स्टंप्स पर लग रही थी. इसका फायदा उठाकर रिकल्टन ने 19 गेंद में 24 रन की पारी खेली और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की. इस दौरान रोहित पूरे रंग में दिखे. उन्होंने चिरपरिचित अंदाज में छक्के लगाए और चेन्नई को बैकफुट पर धकेल दिया. रोहित ने 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. जडेजा ने रिकल्टन को म्हात्रे के हाथों कैच कराकर सीएसके को पहली कामयाबी दिलाई. लेकिन इसके बाद भी वापसी नहीं हो सकी. रोहित ने सूर्या के साथ मिलकर तूफानी खेल जारी रखा. दोनों ने खराब फील्डिंग का फायदा लिया और मनमर्जी से बाउंड्री बटोरीं. सूर्या ने 26 गेंद में फिफ्टी पूरी की. उन्होंने सिक्स लगाकर मैच खत्म किया. सूर्या 30 गेंद में छह चौकों व पांच छक्कों से 68 रन बनाकर नाबाद रहे तो रोहित ने चार चौकों व छह छक्कों से 45 गेंद में 76 रन बनाए.
चेन्नई सुपर किंग्स टोटल स्कोर
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते चेन्नई ने रचिन रवींद्र (5) चौथे ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. वे अश्वनी कुमार के शिकार बने. आईपीएल डेब्यू कर रहे 17 साल के आयुष म्हात्रे ने चौका और दो छक्के लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. वे 15 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 32 रन बनाने के बाद दीपक चाहर के शिकार बने. शेख राशिद (19) को मिचेल सैंटनर ने स्टंप कराया. 63 पर तीन विकेट गंवाने के बाद चेन्नई की रनगति पर अंकुश लग गया. शिवम दुबे और जडेजा दोनों को बाउंड्री बटोरने में समय लगा. लेकिन दुबे और जडेजा ने अश्वनी कुमार के दूसरे ओवर से 24 रन बटोरते हुए चेन्नई को 16 ओवर में 142 तक पहुंचा दिया. दुबे दो चौकों व चार छक्कों से 50 रन बनाने के बाद बुमराह के शिकार बने. उनके व जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की. आखिरी ओवर्स में जडेजा ने बड़े शॉट्स लगाते हुए 14 पारियों बाद अपना पहला आईपीएल पचासा लगाया और टीम को 176 तक पहुंचाया. धोनी का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चला और चार रन बनाने के बाद वे बुमराह की गेंद पर तिलक वर्मा को कैच दे बैठे. मुंबई की ओर से सात बॉलर आजमाए गए और बुमराह 25 रन पर दो विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे.