MI vs DC : अक्षर पटेल हुए बाहर तो उनकी जगह दिल्ली की टीम में कौन आया? फाफ डुप्लेसी ने कहा - उसके जैसा कोई नहीं है तो...

MI vs DC : अक्षर पटेल हुए बाहर तो उनकी जगह दिल्ली की टीम में कौन आया? फाफ डुप्लेसी ने कहा - उसके जैसा कोई नहीं है तो...
मैच के दौरान हाथ पर ड्राई स्प्रे करते अक्षर पटेल

Story Highlights:

MI vs DC : दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

MI vs DC : अक्षर पटेल दिल्ली की टीम से बाहर

MI vs DC : आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस के सामने करो या मरो के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा और उनके कप्तान अक्षर पटेल टीम से बाहर हो गए. अक्षर की जगह दिल्ली ने अपना कप्तान फाफ डुप्लेसी को चुना और जब उनसे अक्षर की जगह लेने वाले खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी टीम में उनके जैसा कोई नहीं है. 

फाफ डुप्लेसी ने अक्षर को लेकर क्या कहा ?

दरअसल, मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान वानखेड़े के मैदान में जब अक्षर पटेल की जगह फाफ डुप्लेसी टॉस के आए तो सभी फैंस हैरानी में पड़ गए कि आखिर उनके कप्तान कहां हैं. इस बीच फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और अक्षर पटेल को लेकर बताया कि वह पिछले दो दिन से फ्लू के चलते बीमार चल रहे हैं और इस मैच से बाहर हो गए हैं. हम सबको उनकी काफी कमी खलने वाली है. अक्षर एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ियों का काम करता था. वह एक शानदार स्पिनर और बल्लेबाज भी है. इसलिए उसकी जगह लेने वाला उसके जैसा कोई खिलाड़ी टीम में नहीं है. हम देखते हैं कि किसे और कैसे फिट किया जा सकता है. 

दिल्ली और मुंबई के लिए करो या मरो का मुकाबला 


दिल्ली और मुंबई की टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उनके लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला है. मुंबई की टीम अगर जीत हासिल करती है तो उनका प्लेऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा. वहीं दिल्ली की टीम अगर हारती है तो उनके लिए ये सीजन समाप्त हो सकता है. दिल्ली और मुंबई दोनों टीमें पिछला मुकाबला हार कर आ रहीं हैं और अब एक टीम जीत हासिल करके प्लेऑफ में जाना चाहेगी. 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन :- रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर , दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन :- फाफ डु प्लेसी(कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिज़वी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विपराज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार.