दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. दिल्ली के लिए करो या मरो वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार मिली. दिल्ली ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बैटिंग का न्योता दिया. इसका नतीजा ये रहा कि मुंबई ने सूर्यकुमार यादव के 73 रनों की बदौलत 5 विकेट गंवा 180 रन ठोके. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 121 रन बना ढेर हो गई और 59 रन से मुकाबला हार गई. इस हार के साथ दिल्ली की टीम के प्लेऑफ्स के रास्ते बंद हो चुके हैं और उनका सीजन समाप्त हो चुका है. वहीं पंजाब, आरसीबी और गुजरात के बाद प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली मुंबई चौथी टीम बन गई है.
लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स की पारी की बात करें तो टीम को जीत के लिए 20 ओवरों में 181 रन बनाने थे. इस दौरान अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही कमजोर नजर आ रही थी. ऐसे में केएल राहुल और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने पारी की शुरुआत की. लेकिन डुप्लेसी को दीपक चाहर ने 6 रन पर आउट कर सबसे बड़ी सफलता दिलाई. इसके बाद अगला नंबर केएल राहुल का था. राहुल को ट्रेंट बोल्ट ने विकेट के पीछे कैच करवा पवेलियन भेज दिया. राहुल 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई ने इस विकेट के साथ राहत की सांस ली.
अभिषेक पोरेल से टीम को उम्मीदें थीं लेकिन वो भी फेल रहे और सिर्फ 6 रन बनाकर विल जैक्स का शिकार हो गए. हालांकि समीर रिजवी और विप्रज निगम ने पारी संभाली. लेकिन एक गलत शॉट और सैंटनर ने निगम को आउट कर दिया. समीर रिजवी दूसरे छोर से लगातार रन बना रहे थे. ऐसे लग रहा था दिल्ली की टीम लक्ष्य के करीब पहुंच जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ट्रिस्टन स्टब्स को बुमराह ने आउट कर बड़ी सफलता दिलाई. वहीं आशुतोष शर्मा भी फ्लॉप रहे और 18 रन बना सैंटनर का शिकार हो गए. अंत में माधव तिवारी और कुलदीप यादव आए. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. टीम को अब 25 गेंदों पर 71 रन बनाने थे. अंत में बुमराह ने मुस्तफिजुर रहमान और माधव तिवारी को आउट कर पूरी टीम को 121 रन पर ढेर कर दिया. इस तरह टीम ने 59 रन से मुकाबला जीत लिया और प्लेऑफ्स में एंट्री कर ली.
सूर्यकुमार की तूफानी पारी से मुंबई ने बनाए 180 रन
दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई के 58 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिरा दिए थे. जिसमें रोहित शर्मा (5), रयान रिकल्टन (25) और विल जैक्स (21) तीनों सस्ते में चलते बने थे. इसके बाद मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला गरजा और उन्होंने 43 गेंद में सात चौके और चार छक्के से 73 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि उनके अलावा अंत में आठ गेंद में तेजी से दो चौके और दो छक्के उड़ाकर 24 रन नमन धीर ने बनाए. इस तरह मुंबई ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 180 रन का टोटल बनाया. जबकि दिल्ली के लिए सबसे अधिक दो विकेट मुकेश कुमार ने झटके.
गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई इंडियंस की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 1, दीपक चाहर ने 1, विल जैक्स ने 1, मिचेल सैंटनर ने 3, जसप्रीत बुमराह ने 3 और कर्ण शर्मा ने 1 विकेट लिए. वहीं दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.