मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा. प्लेऑफ्स की तीन टीमें तय हो चुकी है. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ्स में पहुंच गई है.चौथे स्पॉट के लिए मुंबई और दिल्ली के बीच जंग है. मुंबई की नजर दिल्ली को हराकर प्लेऑफ्स में पहुंचने की है तो वही दिल्ली की कोशिश जीत हासिल कर प्लेऑफ्स की अपनी उम्मीदों को बचाए रखने की है.
IPL 2025 एमएस धोनी की यंग प्लेयर्स को चेतावनी, बोले- अगर 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट की तलाश में हैं तो...
मुंबई 12 मैचों में 14 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. वहीं दिल्ली की टीम 12 मैचों में 13 पॉइंट के साथ 5वें स्थान पर है. दोनों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई के अपने लाइनअप में बदलाव की संभावना नहीं है. कंडिशन के आधार पर कॉर्बिन बॉश और मिचेल सेंटनर में से किसी एक का चयन हो सकता है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI (Mumbai indians Playing XI): रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश/मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा/अश्वनी कुमार, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह
दिल्ली कैपिटल्स में हैरी ब्रूक को रिप्लेस करने वाले सेदिकुल्लाह अटल ने मैच से पहले ट्रेनिंग में अच्छी बल्लेबाजी की. वह फाफ डु प्लेसिस को रिप्लेस कर सकते हैं, जो रनों के सूखे से जूझ रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI (Delhi capitals Playing XI): केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस/सेदिकुल्लाह अटल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, टी नटराजन, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, दुष्मंथा चमीरा