गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को बारिश वाले मैच में अंत में DLS के तहत 3 विकेट से हरा दिया. मैच में दो बार खेल रुका और दोनों बार बारिश के चलते ऐसा हुआ. पहली बार में गुजरात की टीम आगे थी. जबकि दूसरी बार मुंबई की टीम. हालांकि बाद में DLS के तहत गुजरात को नया लक्ष्य मिला और अंत में इस टीम ने राहुल तेवतिया और जेराल्ड कोएट्जिया की मदद से 3 विकेट से बाजी मार ली. गुजरात को 6 गेंदों पर 15 रन बनाने थे और टीम ने ये कर दिखाया. इस जीत के साथ गुजरात की टीम 16 पाइंट्स के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है. मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 155 रन ठोके. इसके जवाब में गुजरात की टीम को बारिश के चलते DLS के तहत 19 ओवरों में 147 का लक्ष्य मिला और अंत में टीम को 6 गेंदों पर 15 रन बनाने थे. ऐसे में गुजरात ने ये कर दिखाया और टीम ने 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
बारिश के बाद मैच में क्या हुआ?
बता दें कि 12 बजकर 25 मिनट कट ऑफ टाइम था. लेकिन तभी बारिश रुक गई और फिर मैदान पर राहुल तेवतिया और आशीष नेहरा मैदान पर आ गए. दोनों ने अंपायरों से मैच शुरू करने की अपील की. ऐसे में धीरे धीरे मुंबई के खिलाड़ी मैदान पर आए और फिर अंत में गुजरात को DLS के तहत जो स्कोर मिला वो ये था कि 1 ओवर में 15 रन. क्रीज पर राहुल तेवतिया और जेराल्ड कोएट्जिया थे. वहीं गेंदबाजी में दीपक चाहर थे. लेकिन आईपीएल 2025 सीजन के सबसे रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने 3 विकेट से बाजी मार ली.
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने साई सुदर्शन (5) को दूसरे ही ओवर में गंवा दिया. इसके बाद शुभमन और जॉस बटलर ने मिलकर 72 रन की साझेदारी की और गुजरात को आगे कर दिया. दोनों ने शुरू में संभलकर खेलने का फैसला किया लेकिन जमने के बाद बड़े शॉट लगाते हुए टीम को बारिश के हालात में डकवर्थ लुईस सिस्टम से आगे कर दिया. बीच में एक बार बारिश ने खलल डाला. कुछ मिनटों के चलते मैच रुका रहा. लेकिन ओवर्स की कटौती नहीं हुई.
अश्वनी कुमार की गेंद पर तिलक वर्मा ने बटलर को जीवनदान दिया लेकिन अगली ही गेंद पर वे विकेट के पीछे कैच दे बैठे. बारिश के बाद मुंबई ने शुभमन का विकेट लेकर गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया. बुमराह ने यह कामयाबी दिलाई जिन्होंने गुजरात के कप्तान के स्टंप्स बिखेर दिए. अगले ओवर में बोल्ट ने शेरफेन रदरफॉर्ड (28) को एलबीडब्ल्यू कर मुंबई को चौथा विकेट दिलाया. बुमराह ने अपने आखिरी ओवर में शाहरुख खान को बोल्ड कर गुजरात को पांचवीं कामयाबी दिलाई.
मुंबई की पारी में क्या हुआ
गुजरात ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. मोहम्मद सिराज ने पहले ओवर में ही रयान रिकल्टन (दो) को चलता कर टाइटंस को शानदार शुरुआत दिलाई. दूसरा विकेट लेने का मौका भी जल्द ही आ गया लेकिन साई सुदर्शन ने जैक्स का कैच टपका दिया. चौथे ओवर में बॉलिंग के लिए आए अरशद खान ने रोहित शर्मा की सात रन की पारी को खत्म कर गुजरात को बड़ी सफलता दिलाई. इसके बाद सूर्या और जैक्स ने मिलकर मुंबई को संभाला और 43 गेंद में 71 रन की साझेदारी की. इससे मुंबई ने 12 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए. इस बीच जैक्स ने 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.