MI vs LSG Today Match Prediction: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के 45वें मैच में जब आमने-सामने होगी तो दोनों की नजर टॉप 4 में आने की होगी.मुंबई और लखनऊ दोनों टीमों के बीच बराबर 10 अंक है.हार्दिक पंड्या की मुंबई 9 मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ 5वें स्थान पर है, जबकि लखनऊ भी 9 मैचों में 5 जीत और चार हार के साथ छह स्थान पर है. मुंबई अगर जीत हासिल कर लेती है तो वह 12 अंकों के साथ तीसरे गुजरात टाइटंस के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच सकी है, क्योंकि उसका मौजूदा रन रेट 0.673 है, जो दूसरे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले काफी बेहतर है.
वहीं दूसरी तरफ अगर लखनऊ जीत हासिल करती है तो वह चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी. मौजूदा सीजन में भी दोनों के बीच बराबर की टक्कर है. हालांकि नेट रनरेट के आधार पर मुंबई भले ही लखनऊ से आगे हैं, मगर आंकड़ों को देखे तो लखनऊ का पलड़ा भारी है.
MI vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में दोनों के बीच कुल सात मैच खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ ने छह मैच जीते, जबकि मुंबई एक ही मुकाबला जीत पाई. इस सीजन दोनों दूसरी बार टकराएगी. पिछले बार लखनऊ ने पांच बार की चैंपियन मुंबई को 12 रन से हराया था. मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ के खिलाफ दो मैच खेली और वह दोनों ही मैच गंवा. वानखेड़े में भी लखनऊ का ही दबदबा है.
मुंबई इंडियंस के पास वानखेड़े में 89 मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें उसे 54 मैचों में जीत मिली और 34 मैच गंवाए. एक मुकाबला टाई रहा. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बनाया था. मई 2015 में मुंबई के खिलाफ बेंगलरु ने एक विकेट पर 235 रन बनाए थे. वहीं सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है. मई 2008 में मुंबई ने कोलकाता को 67 रन पर ऑलआउट कर दिया था.