MI vs PBKS weather update: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्‍स के बीच क्‍वालिफायर से पहले बुरी खबर, दूसरी पारी में मैच पर मंडराया खतरा

MI vs PBKS weather update: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्‍स के बीच क्‍वालिफायर से पहले बुरी खबर, दूसरी पारी में मैच पर मंडराया खतरा
हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

पंजाब किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा दूसरा क्‍वालिफायर.

पंजाब के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका.

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्‍स के बीच आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए रविवार को अहमदाबाद में टक्‍कर होगी. जो भी टीम दूसरा क्‍वालिफायर जीतेगी, वो  3  जून को इसी मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से टकराएगी. जहां एक तरफ पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर  दूसरे क्‍वालिफायर में पहुंची है, वहीं दूसरी तरफ पंजाब को पहले क्‍वालिफायर में बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा था. दोनों ही टीमों के लिए यह यह करो या मरो वाला मुकाबला है. मुंबई की नजर अपने छठे खिताब पर है. वहीं पंजाब पहले खिताब की तलाश है. 

मुंबई और पंंजाब का हेड टू हेड रिकॉर्ड


मुंबई और पंजाब के बीच रविवार को रोमांचक मुकाबला होने की उम्‍मीद है. दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड भी देखते तो दोनों के बीच कड़ी टक्‍कर चलती रहती है.पंजाब और मुंबई के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने पंजाब की तुलना में दो मैच ज्‍यादा जीते हैं. मुंबई ने 17 तो पंजाब ने 15 मुकाबले जीते. दोनों के बीच एक मैच टाइ रहा. क्‍वालिफायर से पहले इस सीजन लीग स्‍टेज में जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थी तो पंजाब ने सात विकेट से जीत हासिल की थी.

कोहली-रोहित के बाद टीम इंडिया से अलग हुआ एक और दिग्‍गज, इंग्‍लैंड दौरे से ठीक पहले आई बड़ी खबर, मोहम्‍मद सिराज बोले- यह अंत नहीं है