MI vs SRH Highlights, IPL 2025: मुंबई इंडियंस के आगे सनराइजर्स हैदराबाद का दम निकला, 4 विकेट से मिली शिकस्त

MI vs SRH Highlights, IPL 2025: मुंबई इंडियंस के आगे सनराइजर्स हैदराबाद का दम निकला, 4 विकेट से मिली शिकस्त
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद: विल जैक्स ने मुंबई की ओर से कमाल का खेल दिखाया.

Story Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 162 रन बना सकी.

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा 40 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे.

विल जैक्स ने मुंबई के लिए कमाल किया और दो विकेट के साथ 36 रन भी बनाए.

MI vs SRH Today Match Results: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में जीत का क्रम जारी रखते हुए 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से मात दी. वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई की बॉलिंग के आगे हैदराबाद की टीम पांच विकेट पर 162 रन ही बना सकी. उसकी ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली. मुंबई की ओर से विल जैक्स ने 14 रन देकर दो विकेट लिए. मुंबई ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. उसकी ओर से जैक्स ने 36 और रयान रिकलटन ने 31 रन की पारियां खेलीं. मुंबई आराम से जीत रही थी लेकिन 18वें ओवर में उसने दो विकेट उस समय गंवाए जब जीत के लिए केवल एक रन चाहिए था. यह मुंबई की इस सीजन की तीसरी जीत है जबकि हैदराबाद को पांचवीं हार झेलनी पड़ी.

MI vs SRH में कमाल करने वाले खिलाड़ी

 

मुंबई की ओर से विल जैक्स ने ऑलराउंड खेल दिखाया. उन्होंने बॉलिंग में तीन ओवर में 14 रन दिए और दो विकेट लिए. बैटिंग में इस खिलाड़ी ने तीन चौकों व दो छक्कों से 36 रन बनाए. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में केवल 21 रन देकर एक शिकार किया. बैटिंग में इस टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 16 गेंद में 26 तो रयान रिकलटन ने 31 रन की पारी खेली. हैदराबाद की तरफ से बॉलिंग में कप्तान कमिंस ने 26 रन पर तीन विकेट चटकाए. बैटिंग में अभिषेक शर्मा 40 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे.

सनराइजर्स हैदराबाद टोटल स्कोर

 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाज वानखेडे स्टेडियम की पिच पर जूझते हुए दिखे. पिच पर दोहरा उछाल दिख रहा था जिस पर ट्रेविस हेड और अभिषेक को शॉट्स लगाने में दिक्कत हुई. हालांकि मुंबई भी विकेट नहीं ले सकी और हैदराबाद के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. अभिषेक 28 गेंद में सात चौकों से 40 रन बनाकर हार्दिक की गेंद पर आउट हुए. इशान किशन दो रन बना पाए और विल जैक्स की गेंद पर स्टंप हो गए. हेड तीन चौकों से 28 रन बनाने के बाद तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. उन्हें विल जैक्स ने रवाना किया. नीतीश रेड्डी (19) और हेनरिक क्लासन (37) भी खुलकर नहीं खेल पाए. क्लासन ने हालांकि 18वें ओवर में दीपक चाहर की गेंदों से 21 रन लूटे. आखिरी ओवर में अनिकेत वर्मा ने दो और पैट कमिंस ने एक सिक्स लगाया इससे हैदराबाद 162 तक पहुंचने में कायमाब रही. हार्दिक की ओर से विल जैक्स 14 रन पर दो विकेट के साथ सबसे कायमाब रहे.

मुंबई इंडियंस टोटल स्कोर

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दी. इंपैक्ट प्लेयर के रूप  में उतरकर उन्होंने 16 गेंद में तीन छक्कों से 26 रन बनाए. उन्होंने मोहम्मद शमी और पैट कमिंस को यह छक्के लगाए. लेकिन चौथे ओवर में कमिंस की फुल टॉस पर कवर्स में ट्रेविस हेड को कैच दे बैठे. इसके बाद भी मुंबई के रनों पर लगाम नहीं लगी. रयान रिकलटन (31) और विल जैक्स (36) ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. जीशान अंसारी ने रिकलटन को जल्दी आउट कर दिया था लेकिन विकेटकीपर क्लासन के दस्ताने गेंद से बल्ले के संपर्क के दौरान स्टंप्स से आगे पाए गए जिससे नो बॉल हो गई और हैदराबाद के हाथ से विकेट फिसल गया. रिकल्टन पांच चौकों से सजी पारी खेलकर आउट हुए तो जैक्स ने तीन चौकों व दो छक्कों वाली पारी खेली. सूर्यकुमार यादव और जैक्स ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े जिससे मुंबई मजबूत स्थित में पहुंच गई.

ये भी पढ़ें