LSG के सामने 54 रन की तूफानी पारी से सूर्यकुमार यादव ने पहनी ऑरेंज कैप, कहा - अच्छा हुआ कि हम टॉस हारे और...

LSG के सामने 54 रन की तूफानी पारी से सूर्यकुमार यादव ने पहनी ऑरेंज कैप, कहा - अच्छा हुआ कि हम टॉस हारे और...
MI's Suryakumar Yadav (L) plays a shot while LSG's Rishabh Pant looks on in frame

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने खेली 54 रन की पारी

सूर्यकुमार यादव ने ऑरेंज कैप पर किया कब्ज़ा

मुंबई के वानखेड़े मैदान में सूर्यकुमार यादव ने चार चौके और चार छक्के से 54 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे मुंबई ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सामने 215 रन का विशाल टोटल बनाया. वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की रेस में भी सबसे आ गए और उनको पहली इनिंग के बाद ऑरेंज कैप से नवाजा गया. सूर्यकुमार यादव के नाम अब 10 मैचो में 427 रन हो गए हैं. 


सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा ?

लखनऊ के सामने ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, 

काफी समय बाद पहली बार ऑरेंज कैप पहनी है तो अच्छा लग रहा है. ये बहुत ही स्पेशल एहसास है. सभी प्रोसेस और रूटीन के साथ मैदान में उतरे, अच्छा हुआ हम टॉस हार गए और उन लोगों ने पहले गेंदबाजी चुनी. जिससे हमने स्कोरबोर्ड में 215 रन का टोटल बनाया. विकेट थोड़ा धीमा हो रहा है तो दूसरी पारी में थोड़ी कठिनाई होगी. 

 

मुंबई को मिली लगातार पांचवीं जीत 


वहीं मैच की बात करें तो मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव के अलावा सलामी बल्लेबाज रयान रिक्ल्टन ने 32 गेंद में छह चौके और चार चौके से 58 रन बनाए. जिससे मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में लखनऊ के बल्लेबाज बिखर गए और जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपा दिया. बुमराह ने चार विकेट झटके, जिससे लखनऊ की टीम 161 रन ही बना सके और अंत में उसे 54 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिससे मुंबई ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज करके प्लेऑफ की तरह मजबूत कदम बढ़ा दिया है. 

ये भी पढ़ें :-