ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने चेन्नई सुपर किंग्स को बुरी तरह ट्रोल किया है. ये ट्रोल उन्होंने इसलिए किया क्योंकि पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान टीम ने डेवोन कॉनवे को रिटायर कर दिया. ये तब हुआ जब चेन्नई की टीम मैच में 220 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. 18वें ओवर में चेन्नई की टीम को 13 गेंदों पर 49 रन बनाने थे. लेकिन तभी कॉनवे रिटायर हो गए. कॉनवे इस दौरान 49 गेंदों पर 69 रन बनाकर खेल रहे थे.
क्लार्क ने CSK मैनेजमेंट पर उठाए सवाल
माइकल क्लार्क ने डेवोन कॉनवे को लेकर कहा कि, एक खिलाड़ी जो अच्छा कर रहा था उसे रिटायर करने का फैसला सही नहीं था. उसने मैच में काफी समय बिताया था. कॉनवे छक्का मारने वाले बल्लेबाज हैं और चेन्नई को उस दौरान इसी तरह के बल्लेबाज की जरूरत थी. मुझे ये फैसला बिल्कुल समझ नहीं आया.
क्या बोले गायकवाड़?
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि, कॉनवे को इसलिए रिटायर किया गया क्योंकि हमें भरोसा था कि रवींद्र जडेजा हमारे लिए मैच जिता देंगे. हम सभी जानते हैं कि जडेजा गेंद को कितना अच्छा कनेक्ट करते हैं. वो उस दौरान हमारे लिए जरूरी थे. जडेजा उस दौरान अलग रोल में खेलते हैं. गायकवाड़ के सबकुछ साफ करने के बावजूद भी क्लार्क ने कहा कि चेन्नई की टीम का ये फैसला बिल्कुल सही नहीं था.
क्लार्क ने यहां श्रेयस अय्यर के फैसले को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि, उन्हें युजवेंद्र चहल को ज्यादा से ज्यादा गेंदें देनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब हार जाती को अय्यर को इस फैसले के लिए काफी ज्यादा आलोचना झेलनी पड़ती.
कैसे पलटा पंजाब- चेन्नई का मैच
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को मुल्लांपुर में हरा दिया. प्रियांष आर्य स्टार खिलाड़ी रहे जिन्होंने तूफानी शतक ठोका. इस तरह टीम को आईपीएल 2025 में तीसरी जीत मिली. 24 साल के इस खिलाड़ी के शतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने 6 विकेट गंवा 219 रन ठोके. जबकि चेन्नई की टीम 201 रन तक ही पहुंच पाई.