'इशान किशन ने रोहित शर्मा-अजीत अगरकर को टार्गेट कर मनाया सेंचुरी का जश्‍न', इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने ये क्‍या कह दिया

'इशान किशन ने रोहित शर्मा-अजीत अगरकर को टार्गेट कर मनाया सेंचुरी का जश्‍न', इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने ये क्‍या कह दिया
शतक का जश्‍न मनाते इशान किशन

Highlights:

इशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शतक लगाया.

ये आईपीएल में उनका मेडन शतक है.

इशान ने 45 गेंदों में 100 रन पूरे किए.

इशान किशन ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से डेब्‍यू करते हुए पहले ही मैच में शतक ठोक दिया. राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ इशान ने 47 गेंदों में नॉटआउट 106 रन बनाए. इशान ने जैसे ही 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया, उन्‍होंने काफी एग्रेसिव अंदाज में इसका जश्‍न मनाया. वह मैदान में दौड़ने लगे. इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन का कहना है कि उन्‍होंने रोहित शर्मा, अजीत अगरकर, मुंबई इंडियंस को टार्गेट कर  जश्‍न मनाया.

माइकल वॉन ने कहा कि इशान का जश्न बीसीसीआई चयन समिति के चेयनमैन अजीत अगरकर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पूर्व फ्रेंचाइज मुंबई इंडियंस को निशाना बनाकर मनाया गया. इशान को पिछले साल नवंबर में मेगा नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था. जिसके बाद ऑक्‍शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने भारत के इस स्टार पर दांव खेला और 11.25 करोड़ में उन्‍हें खरीद लिया.

इशान की तूफानी पारी

इशान ने भी बीते दिन घरेलू मैदान पर फ्रेंचाइज के लिए अपने डेब्यू मैच में इस भरोसे को बरकरार रखा और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 गेंदों पर 11 चौके और छह छक्के लगाकर नाबाद 106 रन बनाए, जिससे हैदराबाद ने  छह विकेट पर 286 रन का बड़ा स्‍कोर खड़ा किया. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है. इस पारी के बाद वॉन ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि हैदराबाद के मैदान पर इशान का जश्न टीम इंडिया में वापसी के लिए संकेत था. वॉन ने कहा-

आज का जश्न सिर्फ शतक के लिए नहीं था. यह जश्न शायद मुंबई के लिए था, शायद चयनकर्ताओं के चेयरमैन के लिए, शायद रोहित शर्मा के लिए, शायद पूरे भारत के लिए, शायद पूरी दुनिया के लिए था. वह एक बेहतरीन संतुलित खिलाड़ी हैं. 

मैं चयनकर्ताओं का चेयरमैन बनना पसंद करूंगा. मीटिंग लंबी होंगी, क्योंकि आपके पास बात करने के लिए बहुत सारे खिलाड़ी होंगे और आप कहेंगे, माफ करें, इशान,आप इस समय टॉप 5  में भी नहीं हैं. भारतीय क्रिकेट में प्रतिभाओं की भरमार है और खुद को उस सेटअप में लाने का एकमात्र तरीका यादगार  चीजें करना है. और मुझे लगता है कि टी20 में शतक बनाना सभी फॉर्मेट में से क्रिकेट का सबसे कठिन फॉर्मेट है.

ये भी पढ़ें:

कप्‍तान अक्षर पटेल ने DC vs LSG मैच से ठीक पहले केएल राहुल पर दी बड़ी अपडेट, बोले- वह टीम से तो जुड़ गए हैं, मगर...