आईपीएल 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरे मैच में पांच विकेट से हराया. लखनऊ के लिए उनके धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 26 गेंद में 70 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने भी 52 रन बनाए. इसके बाद जब उनसे पूरन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ एक शब्द में जवाब दिया.
निकोलस पूरन ने क्या कहा ?
हैदराबाद के सामने पूरन ने जहां छह चौके और छह चक्के से 70 रन बनाते हुए चेज को हल्का कर दिया. वहीं मिचेल मार्श ने भी 31 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 52 रन बनाए. मैच में जीत के बाद मार्श ने पूरन को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
पूरन की बल्लेबाजी के लिए मेरे पास सिर्फ एक ही शब्द है, आकर्षक. मैं लंबे समय से उसके खिलाफ खेलता रहा हूं और उसकी इस तरह की बैटिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा है. अब हम एक ही टीम में हैं तो मुझे लगता है कि हमारे बीच बहुत अच्छा तालमेल है. उम्मीद है कि मैं आगे भी उसके साथ बल्लेबाजी करूंगा.
मार्श ने आगे कहा,
ईमानदारी से कहूं तो हमारे बीच बहुत अधिक बातचीत नहीं होती है. जब कोई बल्लेबाज इस तरह की फॉर्म में हो तो आप केवल पार्टनरशिप बनाने पर फोकस करते हैं और ज्यादा बातचीत नहीं करते हैं. उसे इस मैच में रोकना बहुत मुश्किल था.
पांच विकेट से जीती लखनऊ
हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए 190 रन बनाए थे और लखनऊ के लिए सबसे अधिक चार विकेट शार्दुल ठाकुर ने झटके थे. इसके जवाब में लखनऊ की टीम ने निकोलस पूरन की तूफानी पारी से 16.1 ओवर में लक्ष्य हासुल कर लिया और पांच विकेट से जीत अपने नाम कर ली.
ये भी पढ़ें :-