लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में चार रन की करीबी जीत दर्ज की. आईपीएल 2025 के 21वें मैच में लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने 87 और मिचेल मार्श ने 81 रन की पारियां खेली जिससे टीम ने तीन विकेट पर 238 रन का स्कोर बनाया. फिर कोलकाता को सात विकेट पर 234 ही बनाने दिए. मार्श ने लखनऊ की पारी के बाद अपनी बैटिंग पर बात की और कहा कि वे एक समय अपने खेल से डर रहे थे. उन्होंने यह बात पारी की शुरुआत में 14 गेंद में 14 रन ही बनाने के बारे में कही. मार्श आखिर में 48 गेंद में छह चौकों व पांच छक्कों से 81 रन बनाकर लौटे.
मार्श का आईपीएल 2025 में जलवा
मार्श आईपीएल 2025 में अभी तक अच्छे रंग में दिखे हैं. वे रन बनाने में सभी बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने पांच मैचों में से चार में फिफ्टी लगाई है. इस दौरान 81 के अलावा 60, 52 और 72 की पारी खेली है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने फॉर्म के बारे में कहा, 'मैं हर मैच से पहले जितने अच्छे से हो सके उतने अच्छे से तैयारी की कोशिश करता हूं जिससे कि पिच पर जाकर आनंद ले सकूं. मेरे पीछे आने वाले खिलाड़ियों में काफी भरोसा है तो जाते ही तेज गति से रन बनाने में मदद मिलती है.'
मार्श इस सीजन केवल बल्लेबाजी कर रहे हैं. वे पूरी तरह से फिट नहीं है जिसके चलते बॉलिंग से दूर हैं. लखनऊ उन्हें केवल इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर ही खिला रही है.
ये भी पढ़ें