IPL 2025: मिचेल स्टार्क ने छठी बार आउट करने के बाद ट्रेविस हेड का उड़ाया मजाक, बोले- वह मेरे सामने...

IPL 2025: मिचेल स्टार्क ने छठी बार आउट करने के बाद ट्रेविस हेड का उड़ाया मजाक, बोले- वह मेरे सामने...
mitchell starc dc

Highlights:

मिचेल स्टार्क ने ट्रेविस हेड को विकेट के पीछे कैच आउट कराया.

मिचेल स्टार्क प्रोफेशनल क्रिकेट में छह बार ट्रेविस हेड का विकेट ले चुके हैं.

मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2024 फाइनल में हेड को बोल्ड किया था.

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक बार फिर से मिचेल स्टार्क के शिकार बन गए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वाइजैग में खेले गए मुकाबले में यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विकेट के पीछे कैच दे बैठा. हेड ने 12 गेंद में चार चौकों से 22 रन बनाए. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने हेड का विकेट लेने के लिए स्टार्क से पावरप्ले में तीन ओवर कराए और इसका फायदा उन्हें मिला. तीसरे ओवर में हेड आउट हो गए. इस तरह सभी तरह की क्रिकेट में छठी बार स्टार्क ने इस बल्लेबाज को आउट किया. इनमें से चार बार तो उन्होंने जीरो पर ही उन्हें चलता किया. 

दिल्ली के लिए खेल रहे स्टार्क ने आईपीएल 2025 में हेड को आउट करने के बाद इस बल्लेबाज का मजाक बनाया. उन्होंने आईपीएल से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि वह इसी वजह से वह मेरे सामने अब पहली गेंद का सामना नहीं करता है.' स्टार्क ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए हेड को फाइनल में जीरो पर बोल्ड किया था. इससे पहले शेफील्ड शील्ड और मार्श कप जैसे टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज का विकेट लिया था. स्टार्क जब बॉलिंग कर रहे होते हैं जब हेड स्ट्राइक नहीं लेते हैं. उनका साथी स्ट्राइक पर जाता है.

मिचेल स्टार्क ने संन्यास पर दिया जवाब

 

यह ऑस्ट्रेलियाई पेसर काफी कम टी20 खेलता है. लेकिन पिछले सीजन से लगातार आईपीएल में खेल रहा है. इस बारे में उन्होंने कहा, मैंने अभी तय नहीं किया है कि मैं कब टी20 छोड़ूंगा. मैं ज्यादा खेलता नहीं हूं. पिछले साल वापसी के बाद पहला साल था. मैं बूढ़ा हो चुका हूं लेकिन नौजवानों से बात करके अच्छा लगता है. अभी भी टक्कर देकर अच्छा लगता है और इसी वजह से मैं खेल रहा हूं. 

स्टार्क ने चटकाए पांच विकेट

 

स्टार्क ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में पांच विकेट चटकाए. उन्होंने इशान किशन, नीतीश रेड्डी, ट्रेविस हेड, वियान मुल्डर और हर्षल पटेल के विकेट लिए. इसके जरिए उन्होंने पहली बार टी20 क्रिकेट में पांच विकेट लेने का कमाल किया. उन्होंने कहा कि नई फ्रेंचाइज है और इसमें सैटल होकर ठीक लग रहा है.

ये भी पढ़ें