आईपीएल 2026 सीजन से पहले उसके ऑक्शन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन जहां दिसंबर माह में होगा. वहीं बोर्ड ने अब सभी 10 फ्रेंचाइज को अपनी-अपनी टीमों के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने का आदेश दे दिया है. इसके लिए अंतिम तारीख 15 नवंबर रखी गई है. ऐसे में रिपोर्ट सामने आई कि पिछले सीजन 11.75 करोड़ की रकम से मिचेल स्टार्क को शामिल करने वाली दिल्ली कैपिटल्स अब उनको रिलीज कर सकती है.
आईपीएल 2026 का कब होगा ऑक्शन ?
आईपीएल 2026 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर को हो सकता है. इस नीलामी का आयोजन भारत मे होगया आया नहीं इसको लेकर अभी अपडेट सामने नहीं आई है, लेकिन तारीख जरूर फैंस के सामने आ गयी है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम का आईपीएल 2025 स्क्वॉड
अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मुकेश कुमार, हैरी ब्रूक, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डुप्लेसी, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, दुशमंथा चमीरा, विपराज निगम, करुण नायर, माधव तिवारी, दर्शन नालकांडे, अजय मंडल, मानवंत कुमार और त्रिपुराना विजय.
ये भी पढ़ें :-